- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
होली स्पेशल- मूंगदाल के पकौड़े (Holi Special- Mung Dal ke Pakode)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Regional Cuisine , Green , Kids , Veg North Indian
Mung Dal ke Pakode
Holi Special- Mung Dal ke Pakode
त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए इंस्टेंट स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी.
मूंग भजिया बनाने के लिए:
सामग्री:
– आधा किलो मूंग दाल
– 1 टीस्पून साबूत धनिया
– 1 टीस्पून कूटी हुई कालीमिर्च
– 1/4 टीस्पून हींग
– 1 टीस्पून नमक
– 1/4 टीस्पून लालमिर्च पाउडर
– 1/4 टीस्पून खाने वाला सोडा
– तलने के लिए तेल
विधि:
– मूंग दाल को 3-4 घंटे पानी में भिगो दें.
– तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को दाल में मिलाकर पीस लें.
– मिश्रण के भजिया बनाकर गरम तेल में तल लें.
हरी चटनी बनाने के लिए:
सामग्री:
– 30 ग्राम हरा धनिया
– 30 ग्राम भुनी हुई चना दाल
– 1 बड़ा टुकड़ा अदरक
– 4 हरी मिर्च
– 1 नींबू
– 1 टीस्पून नमक
– आधा टीस्पून शक्कर
– आधा टीस्पून जीरा
विधि:
– सारी सामग्री को पीस लें.