सामग्री: 
- 250 ग्राम टेंडली (कुंदरू)
 - 1 कप राई-मेथी संभार
 - 2 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
 - नमक स्वादानुसार
 
- टेंडली को अच्छी तरह धोकर कपड़े से पोंछ लें.
 - सूती कपड़े पर डेढ़ घंटे तक फैलाकर रखें.
 - फिर लंबाई में काटें.
 - एक बाउल में टेंडली और बची हुई सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
 - अचार को जार में भरकर रखें.
 - परांठे या नान के साथ सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	