- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
किड्स फेवरेट: पिज़्ज़ा सैंडविच (Kids Favourite: Pizza Sandwich)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Green , Kids , Bread Recipes , Others
बच्चों को ब्रेकफास्ट या लंच में कुछ स्पेशल और टेस्टी खिलाना चाहते हैं, तो बनाएं पिज़्ज़ा सैंडविच. ऑलिव्स और चीज़ के फ्लेवर वाला यह सैंडविच बच्चों को बहुत अच्छा लगेगा। तो चलिए ट्राई करते हैं ये टेस्टी सैंडविच.
सामग्री:
- 2 ब्रेड
- 2 टीस्पून पिज़्ज़ा सॉस
- 3-3 स्लाइसेस प्याज़ और टमाटर
- 4 ऑलिव्स और 3 जलापिनो (गोलाई में कटे हुए)
- आधा-आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब
- आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून बटर
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- ब्रेड की 2 स्लाइस पर पिज्जा स़ॉस लगाएं.
- एक ब्रेड के ऊपर टमाटर, ऑलिव्स, प्याज़ और जलापिनो के स्लाइस रखें.
- इसके ऊपर चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब और चीज़ डालकर दूसरी स्लाइस से कवर करते हुए सैंडविच को हल्का सा दबाएं.
- सैंडविच पर दोनों तरफ से बटर लगाकर गरम तवे पर सुनहरा होने तक सेंक लें.
- तिकोना काटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट: रेड सॉस पास्ता (Kids Favourite: Red Sauce Pasta)