- 2 कप सफेद तिल
- 2 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टीस्पून देसी घी
- 10-15 पिस्ता (पतले स्लाइस में कटे हुए)
- कड़ाही में सफेद तिल को धीमी आंच पर 1-2 मिनट तक सुनहरा होने तक भून लें.
- ठंडा होने पर दरदरा पीस लें.
- वुडन बोर्ड को घी लगाकर चिकना कर लें.
- कड़ाही में बचा हुआ घी गरम करके गुड़ पिघलाएं.
- 2 मिनट तक पकाकर तिल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- मिक्सचर को वुडन बोर्ड पर फैलाकर चिकनाई लगे बेलन से बेल लें.
- तिल पट्टी को मनचाहे शेप में काटकर एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखें.
Link Copied