- 2 किलो दही
- 4-5 आम का गूदा
- 2 कप शक्कर
- 1 टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़ा-सा केसर
- चुटकीभर जायफल पाउडर
- सजाने के लिए चिरौंजी
- सूखे मेवे बारीक़ कटे हुए
- दही को मलमल के कपड़े में बांधकर उसका पानी निथार लें.
- फिर उसमें आम का गूदा, शक्कर, इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और केसर मिलाकर थोड़ी देर रखें. चिरौंजी व सूखे मेवों से सजाकर फ्रिज में 3-4 घंटे तक रखें.
- ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied