- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
मैंगो मैजिक: कच्ची कैरी फ्राइड राइस (Mango Magic: Raw Mango Fried Rice)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Green , Rice
गर्मियों के मौसम में आम खाने का मज़ा ही अलग है. वैसे तो आपने आम के अलग-अलग फ्लेवर टेस्ट किए होंगे, लेकिन अब ट्राई करें कच्ची कैरी फ्राइड राइस (Raw Mango Fried Rice). जी हां, चौंकिए मत. एक बार खाएंगे, तो टेस्ट भूल नहीं पाएंगे.
सामग्री:
- 1 कप चावल (पका हुआ)
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- बटर आवश्यकतानुसार
पेस्ट के लिए:
- 1 कच्ची कैरी (छिलका निकालकर क्यूब्स में कटी हुई)
- 1 कप कोकोनट मिल्क, 2-3 सूखी लाल मिर्च,
- 2 हरी मिर्च
- थोड़ी-सी भुनी व छिली हुई मूंगफली
- शक्कर और नमक स्वादानुसार
छौंक के लिए:
- 2 टेबलस्पून तेल
- 1 टीस्पून राई, थोड़े-से करीपत्ते.
और भी पढ़ें: मैंगो मैजिक: मैंगो-कोकोनट सलाद विद राइस (Mango Magic: Mango-Coconut Salad With Rice)
विधि:
- मिक्सर में पेस्ट की सामग्री को बारीक़ पीस लें.
- पैन में तेल गरम करके राई और करीपत्ते का छौंक लगाएं. पिसा हुआ पेस्ट डालकर दो मिनट तक भूनें.
- हल्दी पाउडर, नमक, पका हुआ चावल और बटर डालकर 2 मिनट तक धीमी आंच पर भून लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: मैंगो मैजिक: मैंगो-वेनीला पुडिंग (Mango Magic: Mango Vanilla Pudding
Summary
Recipe Name
Raw Mango Fried Rice (कच्ची कैरी फ्राइड राइस)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On