- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
नवरात्रि स्पेशल: फराली पैनकेक (Navratri Special: Farali Pancake)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , THEMES , Regional Cuisine , Sweets & Desserts , Fasting Recipes , Veg North Indian
व्रत के दिनों में ब्रेकफास्ट में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो फराली पैनकेक (Farali Pancake) बेस्ट ऑप्शन है. गुड़, नारियल और सामा-कुट्टू के आटे से बना यह पैनकेक खाने में बहुत टेस्टी होता है और हेल्दी भी. इसे खाने से पेटभरा रहता है और लंबे समय तक भूख नहीं लगती. तो इस नवरात्रि पर ब्रेकफास्ट में ज़रूर ट्राई करें ये टेस्टी पैनकेक (Tasty Pancake).
सामग्रीः
- 1-1 कप सामा व कुट्टू का आटा
- 1 कप गुड़
- 1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
- इलायची पाउडर
- सेंकने के लिए घी
और भी पढ़ें: फास्टिंग ट्रीट: शकरकंदी हलवा (Fasting Treat: Sweet Potatoes Halwa)
विधिः
- सामा व कुट्टू का आटा, गुड़ और नारियल को एक साथ मिला लें.
- इसमें पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
- एक घंटे बाद नॉनस्टिक तवे पर छोटे-छोटे पैनकेक बनाकर घी लगाकर सेंक लें.
- मीठे दही के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: फास्टिंग ट्रीट: सागो-पोटैटो बॉल्स (Fasting Treat: Sago-Potato Balls)
Summary
Recipe Name
Farali Pancake (फराली पैनकेक)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On