Close

पार्टी एपेटाइज़र: जलापिनो पॉपर चीज़ी गार्लिक ब्रेड (Party Appetizer: Jalapeno Popper Cheesy Garlic Bread)

किट्टी पार्टी, वीकेंड पार्टी या फिर कोई दूसरा ओकेजन, स्टार्टर और एपेटाइज़र के बिना पार्टी का मज़ा नहीं आता. यदि आपने भी अपने घर पर कोई पार्टी ऑर्गनाइज़ की, तो मेहमानों के लिए बनाएं कुछ स्पेशल स्टार्टर. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, जलापिनो पॉपर चीज़ी गार्लिक ब्रेड बनाने की आसान विधि. Jalapeno Popper Cheesy Garlic Bread सामग्री:
  • फ्रेंच ब्रेड का 1 लोफ
  • 3/4 कप जलापिनो (कटी हुई)
  • आधा कप बटर (पिघला हुआ)
  • डेढ़ कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • डेढ़ टीस्पून गार्लिक पाउडर (रेडीमेड)
  • 4 टीस्पून चीज़ क्रीम
  • आधा कप सॉर क्रीम
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
  • अवन को 400 डिग्री फेरेनहाइट पर प्रीहीट करें.
  • बेकिंग ट्रे पर वैक्स पेपर (पार्चमेंट पेपर) लगाकर रखें.
  • फ्रेंच लोफ को बीच में से 2 भाग में काटकर अलग कर लें. दोनों भागों में पिघला हुआ बटर डालें.
  • वैक्स पेपर से कवर करके प्रीहीट अवन में 5 मिनट तक बेक करें.
  • एक बाउल में चीज़ क्रीम, सॉर क्रीम, जलापिनो (थोड़ी-सी अलग रखें) और गार्लिक पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • अवन से फ्रेंच लोफ निकालकर ठंडा होने दें.
  • क्रीमी मिक्स्चर फैलाकर कद्दूकस किया हुआ चीज़ और बची हुई जलापिनो डालें.
  • फिर दोबारा बेकिंग ट्रे को प्रीहीट अवन में 12-14 मिनट तक बेक करें.
  • ठंडा होने पर चीज़ी ब्रेड को स्लाइस में काटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: फ्यूज़न फ्लेवर: शेज़वान पोटैटो वेजीज़ (Fusion Flavour: Schezwan Potato Wedges)

Share this article