Close

पार्टी एपेटाइज़र: विलायती पनीर टिक्का (Party Appetizer: Vilayati Paneer Tikka)

किट्टी पार्टी, वीकेंड पार्टी या फिर कोई दूसरा ओकेजन, स्टार्टर और एपेटाइज़र के बिना पार्टी का मज़ा नहीं आता. यदि आपने भी अपने घर पर कोई पार्टी ऑर्गनाइज़ की, तो मेहमानों के लिए बनाएं कुछ स्पेशल स्टार्टर. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, विलायती पनीर टिक्का बनाने की आसान विधि Vilayati Paneer Tikka सामग्रीः
  • 150 ग्राम पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 100 ग्राम जुकिनी (गोलाई में कटी हुई)
  • 50 ग्राम लाल व पीली शिमला मिर्च (चौकोर टुकड़ों में कटी हुई)
  • 20 ग्राम काजू पेस्ट
  • 100 ग्राम गाढ़ा दही (पानी निथारा हुआ)
  • 15 ग्राम छोटी इलायची पाउडर
  • 10 ग्राम हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 5 ग्राम व्हाइट पेपर पाउडर
  • 100 ग्राम चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  • 15 ग्राम अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • एक बाउल में अदरक-लहसुन का पेस्ट, काजू पेस्ट, हरी मिर्च, दही, इलायची पाउडर, व्हाइट पेपर, चीज़ व नमक डालकर मिला लें.
  • जुकिनी, शिमला मिर्च व पनीर को इस मिश्रण में मेरिनेट करके 10-15 मिनट तक रखें.
  • प्रीहीट अवन में बेक कर लें.
और भी पढ़ें: पार्टी एपेटाइज़र: जलापिनो पॉपर चीज़ी गार्लिक ब्रेड (Party Appetizer: Jalapeno Popper Cheesy Garlic Bread)

Share this article