- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
पार्टी फ्लेवर: बनारसी आलू-मटर (Party Flavour: Banarasi Aloo-Matar)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Vegetables & Curries , Regional Cuisine , Potato , Jain
सिंपल-सी आलू-मटर की सब्ज़ी में अगर बनारस का स्वाद लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें यहां पर बताई हुई बनारसी आलू-मटर (Banarasi Aloo-Matar) की सब्ज़ी. ये सब्ज़ी बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद टेस्टी. इसे आप पार्टी या त्योहारों के अवसर पर भी बना सकती हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये सब्ज़ी रेसिपी.
सामग्री:
- 4 आलू (उबले व छीले हुए)
- आधा कप हरी मटर (उबली हुई)
- 5-6 टमाटर की प्यूरी
- 1-1 टीस्पून जीरा, गरम मसाला पाउडर, धनिया-जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2 टेबलस्पून तेल
और भी पढ़ें: मेथी-बैंगन
विधि:
- उबले आलूओं को डेढ़ इंच मोटे टुकड़ों में काट लें.
- पैन में तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- हल्दी पाउडर और लाल मिर्च डालकर तुरंत 2 टेबलस्पून पानी डालें.
- उबले आलू और हरी मटर डालकर भून लें.
- ढंककर 5 मिनट तक भून लें.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर आलुओं को तेज आंच पर नरम होने तक पकाएं.
- टोमैटो प्यूरी, नमक, धनिया-जीरा पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं.
- ग्रेवी के गाढ़ा होने पर आंच से उतार लें.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: आलू-पालक
Summary
Recipe Name
पार्टी फ्लेवर: बनारसी आलू-मटर (Party Flavour: Banarasi Aloo-Matar)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On