Close

पार्टी मेनकोर्स: कटहल कोफ्ता करी (Party Main Course: Kathal Kofta Curry)

वीकेंड पार्टी और त्योहारों के अवसर पर मेहमानों के लिए स्पेशल मेनकोर्स फाइनल किया कि नहीं, अगर नहीं तो यह डिश ट्राई करें. यह डिश बनाने में बहुत आसान है. आपके मेहमान आपके तारीफ़ किए बगैर नहीं रह पाएंगे. तो हम आपको बता रहे हैं, कटहल कोफ्ता करी (Kathal Kofta Curry) बनाने की विधि. Kathal Kofta Curry सामग्री: कोफ्ते के लिए: 500 ग्राम कटहल (क्यूब्स में कटा हुआ), 2-2 टेबलस्पून मैदा और ताज़ा नारियल (कद्दूकस किया हुआ), आधा टीस्पून इलायची पाउडर, 2 टेबलस्पून किशमिश, 1 हरी मिर्च (कटी हुई), 1 कप पानी, दालचीनी का 1 टुकड़ा, नमक स्वादानुसार, 3 टेबलस्पून तेल. ग्रेवी के लिए: 5 टमाटर की प्यूरी, 2 प्याज़ (कटे हुए), 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, आधा टीस्पून हल्दी और हींग पाउडर, 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, साबूत जीरा, आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर, 4 टीस्पून तेल, 2-2 टीस्पून हरा धनिया (कटा हुआ) और फ्रेश क्रीम, नमक स्वादानुसार. और भी पढ़ें:  पार्टी मेनकोर्स: मशरूम पसंदा (Party Main Course: Mushroom Pasanda) विधि: कोफ्ते के लिए:
  • कुकर में आवश्यकतानुसार पानी, चुटकीभर नमक, दालचीनी का टुकड़ा और कटहल के टुकड़े डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं.
  • ठंडा होने पर ब्लेंडर में कटहल और नारियल डालकर ब्लेंड कर लें.
  • ध्यान रहे, पानी नहीं मिलाना है.
  • इस पेस्ट में बची हुई सारी सामग्री (तेल छोड़कर) मिलाकर मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके इन बॉल्स को सुनहरा होने तक तल लें.
ग्रेवी के लिए:
  • एक अन्य पैन में तेल गरम करके जीरा और हींग का छौंक लगाएं.
  • प्याज़ डालकर भून लें.
  • सुनहरा होने पर टोमैटो प्यूरी और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 6-8 मिनट तक भून लें.
  • ठंडा होने पर मिक्सर में प्याज़-टमाटर और 1 कप पानी डालकर पीस लें.
  • पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके प्याज़-टमाटर का पेस्ट भून लें.
  • हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर नमक, फ्रेश क्रीम और लाल मिर्च पाउडर डालकर पकाएं.
  • ग्रेवी के गाढ़ा होने पर कोफ्ते डालें और आंच से उतार लें.
  • फ्रेश क्रीम और हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: फेस्टिवल फ्लेवर: नवाबी पनीर करी (Festival Flavour: Nawabi Paneer Curry)

Share this article