Close

स्वीट कॉर्नर: चॉकलेट बर्स्ट केक (Sweet Corner: Chocolate Burst Cake)

ज़रूरी नहीं कि केक बर्थ डे या एनीवर्सिरी के अवसर पर ही खाया जाए. आप बिना किसी कारण भी केक खा सकते हैं. जी हां. हम बात कर रहे हैं, चॉकलेट बर्स्ट केक (Chocolate Burst Cake) की. यह केक खाने में जितनी टेस्टी है, बनाने में भी उतना ही आसान भी. तो ज़रूर ट्राई करें ये केक रेसिपी. Sweet Corner, Chocolate Burst Cake सामग्री:
  • 1 चॉकलेट स्पॉन्ज केक
  • 300 ग्राम फेंटी हुई फ्रेश क्रीम
  • 1 कप चॉकलेट सॉस
और भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी चॉकलेट केक  विधि:
  • स्पॉन्ज केक को दो परतों में काटें.
  • मॉइश्‍चराइज़ करें.
  • चॉकलेट सॉस फैलाएं.
  • फ्रेश क्रीम से डेकोरेट करें.
और भी पढ़ें: मग केक  
नो बेक चीज़ केक रेसिपी स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/s_vL344B3hg

Share this article