सामग्री: 
- 4 कप मिली-जुली सब्ज़ियां (सहिजन की फली, बैंगन, कच्चा केला, लौकी, कद्दू, सेम) लंबाई में कटी हुई
 - 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
 - 6 हरी मिर्च
 - 1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
 - 1 टेबलस्पून इमली का पेस्ट
 - नमक स्वादानुसार
 - छौंक के लिएः
 - 1 टीस्पून राई
 - 4-5 करीपत्ता और थोड़ी-सी उड़द दाल
 
- एक पैन में पानी गरम करके सभी सब्ज़ियां और हल्दी पाउडर मिलाकर पका लें.
 - नारियल और हरी मिर्च को मिक्सर में डालकर पीस लें.
 - अब पकी हुई सब्ज़ियों में नारियल पेस्ट, इमली का पेस्ट और नमक डालकर 5-10 मिनट तक उबाल लें.
 - करीपत्ता, राई और उड़द दाल का छौंक लगाकर गरम-गरम सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	