- 1 टीस्पून राजगिरे का आटा
- 1 कप दही
- 2 कप पानी
- 2 टीस्पून मूंगफली पाउडर
- 2 हरी मिर्च और थोड़ा-सा हरा धनिया (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- आधा-आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट और जीरा
- 2 टीस्पून देसी घी
- सेंधा नमक स्वादानुसार
- थोड़े-से करीपत्ते
- दही में राजगिरे का आटा मिलाकर फेंट लें.
- मूंगफली पाउडर और डेढ़ कप पानी मिलाएं.
- कड़ाही में घी गरम करके जीरा और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
- हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर भून लें.
- राजगिरे का घोल डालकर उबाल आने तक लगातार चलाएं.
- सेंधा नमक और हरा धनिया डालकर 10 मिनट तक और पकाएं.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied