- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
यम्मी एपेटाइज़र: शाही एग पकौड़ा (Yummy Appetizer: Shahi Egg Pakoda)

By Poonam Sharma in Non-veg , Egg , Non-Veg Snacks
वैसे तो संडे हो या मंडे अंडे डेली खाने चाहिए. लेकिन एक तरह से बनाए हुए अंडे खाने से बोरियत हो जाती है, तो क्यों न इस बार ऑमलेट, हॉफ बॉइल और उबले अंडे खाने की बजाय शाही एग पकौड़ा (Shahi Egg Pakoda) टेस्ट किया जाए. एग पकौडे को आप स्टार्टर/एपेटाइज़र के तौर पर ले सकते हैं. इसे बनाना भी बहुत आसान है. तो फिर इस बार ट्राई करें अंडे को एक नए फ्लेवर के साथ.
photo courtesy: https://sonydinesh.recipeblog.io/stories/egg-cutlet-or-egg-pakoda
सामग्री:
- 2 अंडे (उबले हुए)
- 2 प्याज़ (तले हुए)
- 1-1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट और काजू-बादाम का पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर
- नमक और चाट मसाला स्वादानुसार
- हरा धनिया (कटा हुआ)
- आधा कप बेसन
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: नॉन वेज करी: पंजाबी एग मसाला (Non Veg Curry: Punjabi Egg Masala)
विधि:
- स्टफिंग बनाने के लिए बाउल में तला हुआ प्याज़, काजू-बादाम का पेस्ट, नमक और सारे पाउडर मसाले मिलाएं.
- एक पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके उपरोक्त मसाला डालकर भून लें और आंच से उतार लें.
- एक अन्य पैन में बेसन, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- उबले हुए अंडों को थोड़ा-सा काटकर उसमें से पीला भाग निकाल उपरोक्त मसाले वाली स्टफिंग भरें.
- बेसन के घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- टुकड़ों में काटकर हरी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: पॉप्युलर मुंबई स्ट्रीट फूड: भुरजी पाव (Popular Mumbai Street Food: Burji Pav)