ख़ूबसूरत रेखा की ख़ूबसूरती और टैलेंट की जितनी चर्चा होती है उतनी ही चर्चा उनके लिंक अप्स की होती है. रेखा जितनी कामयाब अदाकारा हैं उतनी ही तनहा वो निजी ज़िंदगी में रहीं. ताउम्र प्यार तलाशती रहीं लेकिन उन्हें सिर्फ़ टूटा दिल और धोखा ही मिला.
रेखा के इश्क़ की सबसे ज़्यादा चर्चा यूं तो अमिताभ बच्चन के साथ ज़ोरों पे रही और आज भी उन दोनों के प्यार के क़िस्से सभी जानना और सुनना चाहते हैं, लेकिन रेखा का नाम विनोद मेहरा के साथ भी काफ़ी चर्चा में रहा और यही नहीं इन दोनों की शादी की बात तक सामने आई थी.
कहा जाता है कि रेखा और विनोद ने 1973 में कलकत्ता में गुपचुप तरीक़े से शादी कर ली थी, लेकिन ये शादी ज़्यादा टिक नहीं पाई.
जिस वक़्त रेखा और अमिताभ के इश्क़ के चर्चे थे उसी समय विनोद और रेखा के प्यार की क़िस्से भी काफ़ी सुर्ख़ियाँ बटोर रहे थे. इन दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी तक कर ली, लेकिन विनोद की माँ कमला मेहरा रेखा को नापसंद करती थीं क्योंकि विनोद की माँ काफ़ी पारंपरिक थीं और उन्हें रेखा के बारे में यह खबर थी कि वो बिन ब्याही माँ की बेटी हैं, यही वजह थी कि रेखा को अपनी बहू के रूप में देखते ही वो आगबबूला हो गईं और रेखा ने जब उनके पैर छूने की कोशिश की तो उन्होंने रेखा को धक्का दे दिया था. सुना तो यह भी हहै कि कमला मेहरा ने रेखा की चप्पल से पिटाई तक कर डाली.
विनोद से उनकी माँ ने कहा कि उन्हें दोनों में से एक को ही चुनना पड़ेगा और विनोद के पास अपनी माँ को चुनने के अलावा कोई चारा ना था.
रेखा फिर अकेली हो गईं और यह शादी दो महीनों में ही टूट गई. कहा जाता है कि विनोद से रिश्ता टूटने के बाद रेखा ने अपनी जान तक लेनी की कोशिश की थी लेकिन तब रेखा ने यही कहा कि उन्हें फ़ूड पॉयज़निंग हुई थी पर बाद में एक इंटरव्यू में रेखा ने इस बात को स्वीकारा लेकिन विनोद से शादी की बात को हमेशा ही अफ़वाह बताती रहीं.
रेखा ने बाद में बताया कि विनोद से रिश्ता टूटने के बाद वो बुरी तरह टूट गई थीं लेकिन अपनी जान लेनी की कोशिश पर उन्हें पछतावा था. शादी टूटने के बाद भी विनोद से रेखा की दोस्ती बरक़रार थी और दोनों ही फिर अपनी अपनी राह में आगे बढ़ते गए.