Close

राइस कॉर्नर: पेरी पेरी राइस (Rice Corner: Peri-Peri Rice)

लंच में रोज़ रोज़ दाल-चावल और रोटी सब्ज़ी खाकर बोर हो गए हैं, तो लंच में कुछ नया ट्राई करते हैं-

सामग्री: मेरिनेशन के लिए:

  • 2 पनीर क्यूब्स (बड़े और आयताकार आकार में कटे हुए)
  • 1 टेबलस्पून पेरी पेरी मसाला, नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • आधा टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • थोड़ा-सा पानी
  • 2 टेबलस्पून बटर

हर्ब राइस के लिए:

  • 1-1 टीस्पून तेल, लाल मिर्च पाउडर और मिक्सड हर्ब
  • 1 टेबलस्पून बटर
  • 5-6 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
  • 1 कप पका हुआ चावल
  • थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया

क्रीमी पेरी पेरी सॉस:

  • 1 टीस्पून तेल, 1 टेबलस्पून बटर
  • 5-6 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
  • आधा टीस्पून मैदा
  • 1 कप दूध
  • 1/4 कप फ्रेश क्रीम
  • चीज स्लाइस
  • 2 टेबलस्पून पेरी-पेरी मसाला
  • नमक, कालीमिर्च पाउडर और चिली फ्लेक्स स्वादानुसार

विधि: मेरीनेशन के लिए:

  • बटर और पनीर को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें और उसमें पनीर को मेरिनेट करके 10 मिनट तक रखें.
  • पैन में बटर पिघलाकर मेरिनेटेड पनीर को सुनहरा होने तक भून लें.

हर्ब राइस के लिए:

  • पैन में तेल और बटर पिघलाकर लहसुन, मिक्सड हर्ब और लाल मिर्च पाउडर को धीमी आंच पर लें.
  • पका हुआ चावल और हरा धनिया मिलाकर 1-2 मिनट तक भून लें. गरम-गरम सर्व करें.

क्रीमी पेरी पेरी सॉस के लिए:

  • पैन में तेल और बटर पिघलाकर लहसुन को धीमी आंच पर भून लें.
  • मैदा डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें. 
  • बची हुई सारी सामग्री मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • आंच बंद कर राइस के साथ सर्व करें

Share this article