Deprecated: strlen(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /bitnami/wordpress/wp-content/plugins/amazon-auto-links/include/core/main/option/AmazonAutoLinks_Option.php on line 777

Deprecated: dirname(): Passing null to parameter #1 ($path) of type string is deprecated in /bitnami/wordpress/wp-content/plugins/amazon-auto-links/include/core/component/template/option/AmazonAutoLinks_TemplateOption.php on line 378

Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /bitnami/wordpress/wp-content/themes/meri-saheli-blog/functions.php on line 617
बेटी जुनैरा इदा फजल के जन्म के बाद ऋचा चड्ढा को सताने लगा इस बात का डर, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोली हम भारत में रहते हैं… बेटी की सुरक्षा के लिए मुझे गन खरीदनी पड़ेगी (Richa Chadha Reacts On When She Going To Birth Daughter Zuneyra Ida Fazal, Says We Live In India I Have To Buy A Gun) | FILM, Entertainment
Close

बेटी जुनैरा इदा फजल के जन्म के बाद ऋचा चड्ढा को सताने लगा इस बात का डर, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, बोली हम भारत में रहते हैं… बेटी की सुरक्षा के लिए मुझे गन खरीदनी पड़ेगी (Richa Chadha Reacts On When She Going To Birth Daughter Zuneyra Ida Fazal, Says We Live In India I Have To Buy A Gun)

अपनी बात बेबाकी से कहने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा(Richa chadha) ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया जब उनकी बेटी जुनैरा इदा फजल (Zuneyra Zuneyra Ida Fazal) का जन्म होने वाला था तो उनको इस बात का डर लग रहा था कि हम भारत में रहते हैं. बेटी की सुरक्षा के लिए उन्हें पिस्तौल (Gun) खरीदनी पड़ेगी.

कंगना रनौत की तरह ऋचा चड्ढा भी उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो बड़ी बेबाकी से अपनी बात कहती हैं, मुद्दा चाहे सोशल हो या पॉलिटिक्स का, खुलकर अपनी बात रखती हैं. अपने ऐसे ही बेबाक और बिंदास बयानों की वजह से इन एक्ट्रेसेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने भी अपनी बेटी के जन्म को लेकर कुछ कह दिया.

ऋचा चड्ढा ने पिछले साल 16 जुलाई को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इन दिनों एक्ट्रेस मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस लिली सिंह को दिए अपने इंटरव्यू में ऋचा ने बेटी जुनैरा इदा फजल के जन्म को लेकर ऐसी बात कह दी कि जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि मां बनना जिंदगी का सबसे खास अहसास होता है, लेकिन उनके लिए यह अहसास डर के साथ शुरू हुआ. जब उन्हें पता चला कि वे मां बनने वाली हैं तो उनके मन में उथल पुथल मच गई.

ऋचा चड्ढा ने अपने डर पर रिएक्ट करते हुए कहा- मुझे थोड़ा डर लगा. दुनिया में जलवायु परिवर्तन, नसंहार और भी कई तरह की प्रॉब्लम्स चल रही हैं. क्या ऐसी स्थिति में बच्चा पैदा करना ठीक है? पहले मैं बहुत आजाद खयालों वाली थी, लेकिन मां बनने के बाद अपने बच्चे के प्रति मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. छह महीने तक नवजात बच्चे को फीड करना एक बड़ी जिम्मेदारी है. मुझे लगा कि क्या मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई? जब मुझे बात का पता चला कि मैं बेटी को जन्म देने वाली हूं तो मेरा डर और ज्यादा बढ़ गया.

मजाक करते हुए ऋचा ने कहा- हम भारत में रहते हैं, मुझे तो बंदूक खरीदनी पड़ेगी. लेकिन बाद में हमने ये तय किया कि हम अपनी बेटी को मेरी तरह स्ट्रांग बनाएंगे.

बता दें कि पिछले साल 16 जुलाई 2024 को ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर पर बेबी गर्ल का आगमन हुए था. हाल ही में ऋचा ने अपनी बेटी जुनैरा के 1 साल पर सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटो शेयर की थी.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/