- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
मीका सिंह और चाहत खन्ना की बेडरू...
Home » मीका सिंह और चाहत खन्ना की ...
मीका सिंह और चाहत खन्ना की बेडरूम फोटोज़ हो रही हैं वायरल: क्वारंटाइन लव बर्ड का बेडरूम में दिखा बोल्ड अंदाज (Romantic Bedroom Photos of Mika Singh and Chahat Khanna went viral, Quarantine Love Birds looks Bold in Photos)

फेमस शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कबूल है’ फेम फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना पिछले काफी समय से सिंगर मीका सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में हैं. खबरों के अनुसार तो दोनों लिव इन में रहते हैं और बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री शेयर करए हैं. ये बात अलग है कि दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप की बात कभी स्वीकार नहीं की.
खैर चाहत खन्ना-मीका सिंह का रिलेशनशिप एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल दोनों की बेडरूम फोटोज इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं. ये फोटोज चाहत खन्ना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में चाहत और मीका बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर उनका रिलेशनशिप फिर सुर्खियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि चाहत खन्ना और मीका सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आप भी देखें ये फोटोज़:
चाहत खन्ना ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘चलो किसी का क्वारंटाइन बनते हैं. लॉकडाउन में हम दोनों ने एक-दूसरे को ढूंढा, इससे काफी खुश हूं.’
ये फोटोज़ देखने और चाहत का कैप्शन पढ़ने के बाद तो फैंस के कमेंट की लाइन ही लग गई है. अधिकतर लोगों ने यह सवाल किया कि ये कब हुआ? आखिर ये खुलासा लॉकडाउन के समय कैसे हुआ?
लेकिन चाहत खन्ना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि यह सब उन्होंने अपने गाने के प्रमोशन के लिए किया है. दोनों के बीच इससे ज़्यादा और कुछ नहीं है, लेकिन दोनों की बेडरूम तस्वीरें देखने के बाद फैन्स ये मानने को तैयार ही नहीं हैं कि दोनों के बीच की ये रोमांटिक केमिस्ट्री सिर्फ सिर्फ गाने के प्रमोशन से जुड़ी है.
लेकिन चाहत खन्ना ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमारा गाना ‘क्वारंटीन लव’ जल्द रिलीज होने वाला है. इस गाने की शूटिंग मीका सिंह के घर पर की गई है.उन्होंने कहा, हमने घर में ही शूट किया है. हम दोनों एक-दूसरे के प़ड़ोसी हैं. मैं बस उनके घर में गई थी और हम दोनों ने मिलकर फोन पर ये शूटिंग की.
बता दें एक्ट्रेस चाहत खन्ना साल 2013 में फरहान मिर्जा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाई और साल 2018 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद आये दिन उनके अफेयर की खबरें सुनने में आती हैं.