Close

टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं किम शर्मा? गोवा ट्रिप की रोमांटिक तस्वीरें हुईं वायरल, किम के एक्स हर्षवर्धन राणे ने भी किया रिएक्ट! (Romantic Pictures: Is Kim Sharma Dating Leander Paes? Kim Sharma’s Ex Harshvardhan Rane Reacts)

किम शर्मा अपनी एक्टिंग और फ़िल्मों से कहीं ज़्यादा अपने अफेयर्स और पर्सनल लाइफ़ को लेकर खबरों में रहती हैं. पहले क्रिकेटर युवराज सिंह से अफेयर और ब्रेकअप के चलते, फिर शादी और तलाक़ को लेकर और हाल ही में हर्षवर्धन राने से ब्रेकअप के चलते वो खबरों में थीं और अब टेनिस स्टार लिएंडर पेस संग उनकी गोवा हॉलिडे की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाज़ा लगाना ज़रा भी मुश्किल नहीं कि हो न हो दोनों के बीच कुछ तो ख़ास है. दोनों ने स्माइल करते हुए कमरे को पोज़ दिए और एक तस्वीर में तो लिएंडर ने किम को कमर से बाहों में थाम रखा है. दोनों एक-दूसरे के काफ़ी क्लोज़ और साथ में काफ़ी कम्फर्टेबल नज़र आ रहे हैं और दोनों ही कैज़ूअल लुक में हैं.

https://www.instagram.com/p/CRRd2OjJog8/?utm_medium=copy_link
https://www.instagram.com/p/CROdf4NJ94J/?utm_medium=copy_link

दरअसल किम और लिएंडर ने अपने पर्सनल अकाउंट पर इस तरह की तस्वीरें शेयर नहीं की लेकिन जिस होटेल में दोनों ठहरे हैं- Pousada By The Beach होटेल, उनकी तरफ़ से ये पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके यहां दो ख़ास सेलेब मेहमान बनकर आए हुए हैं.

Kim Sharma and Leander Paes
Kim Sharma and Leander Paes

किम ने अपने इंस्टा पर एक सिंगल पिक्चर ज़रूर शेयर की है जिसे देख साफ़ पता चल रहा है कि ये उसी दिन की तस्वीर है क्योंकि किम का आउटफिट वही है, जो लिएंडर के साथ की पिक्स में है. साथ ही किम ने पिक्चर क्रेडिट दिया है मिस्टर P जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये मिस्टर पी कोई और नहीं लिएंडर ही हैं. इस पिक्चर में किम ने कैप्शन दिया है मूड!

https://www.instagram.com/p/CRQiI8WLq65/?utm_medium=copy_link

बात लिएंडर की करें तो वो मॉडल रिया पिल्लई के साथ लिव-इन में थे, दोनों की एक बेटी भी है- अयाना, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में इतने बिगड़े कि 2014 में रिया ने लिएंडर और उनके पिता पर घरेलू हिंसा का मामला तक दर्ज कराया था.

इसी बीच किम के एक्स हर्षवर्धन राणे का भी इन रोमांस की चर्चा पर रिएक्शन आ गया है. ईटाइम्स से ख़ास बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यही सम्मानजनक होगा कि वो दोनों खुद इस बात की पुष्टि करें तो, लेकिन अगर ये सच है तो ये शहर का हॉटेस्ट कपल होगा!

Picture Credit: Instagram/PousadaByTheBeach

यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता 2 के बॉयकॉट की मांग पर शहीर शेख ने सुशांत को याद कर लिखा इमोशनल नोट, बताया कि क्यों डर रहे थे मानव का रोल करने से! (Pavitra Rishta 2.0: ‘Sushant, You Will Always Be Manav’ Shaheer Sheikh Pens Emotional Note)

Share this article