Close

#HomemadeMask: रोनित रॉय का मास्क बनाने का बेहतरीन आइडिया.. आप भी देखें और बनाएं…(Ronit Roy’s Best Idea To Make A Mask.. You Can Also See And Create…)

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. दुनियाभर में मास्क की मांग भी बढ़ गई है. ऐसे में यदि आपको मास्क नहीं मिल पा रहा है, तो आप घर बैठे ही मास्क बना सकते हैं जैसे कि रोनित रॉय ने बनाया है. अभिनेता रोनित रॉय अपने सशक्त अभिनय और लाजवाब डांस के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन उन्होंने आज मास्क बनाने का एक लाजवाब आइडिया शेयर किया है. उन्होंने टी-शर्ट से इसे बनाया है. इस तरह से हम मास्क बनाकर दुगुनी सुरक्षा पा सकते हैं. आप भी यह वीडियो देखें और घर पर ही बनाए टी-शर्ट से मास्क...

रोनित रॉय लॉकडाउन में अपना समय म्यूज़िक सीखने में भी बिता रहे हैं.. और यह देखकर अच्छा लगा कि वे ऑल्टो सेक्सोफोन बढ़िया बजा लेते हैं. इसके कई वीडियो उन्होंने शेयर किए हैं. और भी मनोरंजक व प्रेरित करनेवाले बातें उनसे देखने और जानने को मिली. इन दिनों टीवी पर उनका शो कहने को हमसफ़र हैं.. भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है. वैसे कसौटी ज़िंदगी की सीरियल, जिसमें श्‍वेता तिवारी व सेज़न ख़ान थे, में रोनित मिस्टर बजाज के रूप में काफ़ी मशहूर हुए थे और उनका अभिनय भी लाजवाब था, तभी तो आज भी लोग उस किरदार को भूल नहीं पाए... 

https://twitter.com/RonitBoseRoy/status/1252135490884718592?s=19
https://www.instagram.com/tv/B_MK-NJhkVD/?igshid=1dfayn2tgjekp
https://www.instagram.com/p/B-jhf2zhSmp/?igshid=6vwj4uw19aph
https://www.instagram.com/p/B_KjvPQhTNj/?igshid=zdoouxo0fxtp
https://www.instagram.com/tv/B-ryDYVhkW2/?igshid=x7cntmk2pcj4
https://www.instagram.com/p/B-mxSbMBYH9/?igshid=7n7lr7yi5sg5
https://www.instagram.com/p/B-RA91-BMsG/?igshid=rn172fqie2oc
https://www.instagram.com/tv/B-TmcZQBcEj/?igshid=16nr05ks0wfsu

Share this article