रूबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने गुरु पूरब के दिन ट्विन बेबी गर्ल्स के पैरेंट्स बने थे. लेकिन ये बात उन्होंने एक महीने तक छिपाकर रखी थी. रूबीना और अभिनव (Rubina Dilaik-Abhinav Shukla ) ने ऑफिशियली बेबी गर्ल के जन्म को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था. लेकिन एक महीने तक डिलीवरी की न्यूज छिपाने के बाद बेटियों के वन मंथ बर्थडे पर फाइनली कपल ने बेटियों की झलक (Rubina Dilaik, Abhinav Shukla share first pic of twin girls) दुनिया को दिखा दी थी, साथ ही बेटियों के नाम का भी खुलासा किया था.
एक बार फिर नए साल पर रूबीना ने बेटियों की झलक दिखाई (Rubina shares pics with daughters) है और कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर करके बताया है कि इस साल न्यू ईयर उन्होंने अपनी लिटिल एंजल्स के साथ सेलिब्रेट किया है. रूबीना ने अपनी दो बेटियों के साथ अपने नए साल की तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है.
एक तस्वीर में रूबीना और अभिनव दोनों नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक एक बेटी को क्लॉथ कैरियर में संभाला हुआ है और दोनों ही बेटियों पर प्यार उड़ेलते नजर आ रहे हैं.
एक और तस्वीर में रूबीना ने हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस पहना हुआ है और वो अपनी बेबी को सीने से चिपकाए हुए नजर आ रही हैं.
इसके अलावा एक तस्वीर में अभिनव अपनी एक बेटी को प्यार से गोद में थामे नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में रूबीना की मां नातिन को प्यार से निहारती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रूबीना ने लिखा है - नई शुरुआत... नई जर्नी... चार की फैमिली के साथ #2024 का स्वागत.
वहीं अभिनव शुक्ला ने भी बेटी को सीने से चिपकाए एक तस्वीर शेयर की है और प्यारा सा नोट लिखा है. "अपने बेबी को इस क्लॉथ कैरियर में कैरी करना हमेशा मेरा सपना था. मैं इसे मजाक में थैला कहता था और रूबीना से कहा करता था कि हम अपने बच्चे को इस थैले में रखकर पूरी दुनिया घूमेंगे. और अब हम ऐसा ही करेंगे."
कपल की इस पोस्ट पर अब फैंस प्यार लुटा रहे हैं और उनकी बेबीज़ को ढेर सारी ब्लेसिंग्स दे रहे हैं. साथ ही न्यू ईयर पर बेबीज़ की झलक दिखलाने के लिए रूबीना को थैंक यू भी बोल रहे हैं.
शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बने रूबीना और अभिनव बेहद खुश हैं और पैरेंटहुड का हर पल एंजॉय कर रहे हैं. अपनी बेटियो के नाम उन्होंने जीवा और एधा रखा है और डिलीवरी के बाद अपने पहले व्लॉग में रूबीना ने अपनी जुड़वां बेटियों के नाम का मतलब भी बताया था. उन्होंने बताया कि एधा उनकी बड़ी बेटी का नाम है, जबकि जीवा उनकी छोटी बेटी है. रूबीना ने यह भी शेयर किया कि उनकी बेटियों के नाम देवी-देवताओं के नाम पर रखे गए हैं और दोनों नाम संस्कृत मूल के हैं.0रूबीना ने कहा कि एधा का मतलब 'समृद्धि' है, जबकि जीवा का मतलब 'जीवन रेखा' है.