बिग बॉस 14 (Bigg Boss) विनर रुबीना दिलैक (Bigg Boss 14 winner, Rubina Dilaik) इन दिनों हैप्पी स्पेस में हैं. वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को भरपूर एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल प्रेग्नेंसी (Rubina Dilaik Pregnancy) के आखिरी ट्राइमेस्टर में हैं और किसी भी समय बेबी को जन्म दे सकती हैं. एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ट्विंस बच्चों के पेरेंट्स बनने वाले हैं और इसे लेकर वे बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच रूबीना लगातार अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. और अब उन्होंने एक बेहद एडॉरेबल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो डिलीवरी से पहले अपनी फैमिली संग सेलिब्रेशन (Rubina's Pre delivery celebration) करती नजर आ रही हैं.
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की डिलीवरी की डेट करीब है और वो व उनकी फैमिली बेबीज़ को वेलकम करने के लिए बिल्कुल रेडी हैं. ऐसे में डिलीवरी से पहले रूबीना की फैमिली ने घर पर एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया, जिसकी वीडियो रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
वीडियो में अभिनव रूबीना के लिए चॉकलेट केक लाते हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर ऑल द बेस्ट लिखा हुआ है. वीडियो में टू बी डैड अभिनव को रूबीना दिलैक के हैवी बेबी बंप को सहलाते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद दोनों मिलकर केक कट करते हैं और एक दूसरे को केक खिलाते भी हैं. इस मौके पर रूबीना और अभिनव बेहद खुश नजर आ रहे हैं और अभिनव रूबीना पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
वीडियो में रूबीना के पैरेंट्स और बहन ज्योतिका भी अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. फैमिली के बीच रूबीना का ये सेलिब्रेशन हैप्पी और यादगार मोमेंट बन गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रूबीना ने लिखा, "परिवार ही वह चीज़ है जिसकी सभी को ज़रूरत है... मेरे इनक्रेडिबल हसबैंड, प्यारे पैरेंट्स और मेरे रेग्यूलर चीयरलीडर्स ज्योतिका दिलैक और रजत शर्मा की हमेशा ग्रेटफुल हूं..."
बता दें कि रूबीना और अभिनव शादी के 5 साल बाद पैरेंट्स बननेवाले हैं. रूबीना अपनी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में हैं और किसी भी समय मां बन सकती हैं. वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं और डिलीवरी से पहले हर मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं.