बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को इन दिनों पति अभिनव शुक्ला की याद सता रही है. पति के साथ नोकझोंक को याद करते हुए रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर ये क्यूट वीडियो शेयर किया है और रुबीना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति पति अभिनव शुक्ला इन दिनों केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहे हैं और रुबीना को पति की बहुत याद आ रही है.
पति के साथ नोकझोंक को याद करते हुए रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर ये क्यूट वीडियो शेयर किया है और उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल रुबीना दिलैक ने बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के गाने ‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’ पर एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो पति अभिनव शुक्ला के साथ नोकझोंक को याद करती नज़र आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, 'ये गाना हमारी नोक-झोंक की याद दिलाता है और इसे आपके साथ करने के लिए मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. कितना क्यूट क्यूट गाना है ये नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह. आप दोनों का प्यार प्योर है.' आप भी देखिए रुबीना दिलैक का ये क्यूट वीडियो:
बता दें कि इससे पहले भी रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ फोटो शेयर कर अपने दिल का हाल बताया था वो अभिनव को बहुत याद कर रही हैं.
दरअसल, रुबीना दिलैक इस समय अपने होमटाउन शिमला में हैं. कुछ समय पहले वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं और अपने होम टाउन में क्वारंटीन थीं. अब रुबीना बिल्कुल ठीक हो गई हैं और फिलहाल अपने होम टाउन शिमला में ही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)