Close

रुबीना दिलैक को आई पति अभिनव शुक्ला की याद, शेयर किया नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के गाने ‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’ का ये क्यूट वीडियो (Rubina Dilaik Misses Nok Jhok With Husband Abhinav Shukla, Shares Video Of Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Song Khad Tainu Main Dassa)

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को इन दिनों पति अभिनव शुक्ला की याद सता रही है. पति के साथ नोकझोंक को याद करते हुए रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर ये क्यूट वीडियो शेयर किया है और रुबीना का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति पति अभिनव शुक्ला इन दिनों केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहे हैं और रुबीना को पति की बहुत याद आ रही है.

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

पति के साथ नोकझोंक को याद करते हुए रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर ये क्यूट वीडियो शेयर किया है और उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल रुबीना दिलैक ने बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के गाने ‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’ पर एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो पति अभिनव शुक्ला के साथ नोकझोंक को याद करती नज़र आ रही हैं.

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा है, 'ये गाना हमारी नोक-झोंक की याद दिलाता है और इसे आपके साथ करने के लिए मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. कितना क्यूट क्यूट गाना है ये नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह. आप दोनों का प्यार प्योर है.' आप भी देखिए रुबीना दिलैक का ये क्यूट वीडियो:

बता दें कि इससे पहले भी रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ फोटो शेयर कर अपने दिल का हाल बताया था वो अभिनव को बहुत याद कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: शहनाज़ गिल ने इस पंजाबी वेडिंग सॉन्ग पर किया डांस, एक्ट्रेस के डांस पर फिदा फैन्स बोले, किसी की नज़र ना लगे, देखें वायरल वीडियो (Shehnaaz Gill Dances To Punjabi Wedding Song Deor De Vyah, Fans Says Kisi Ki Nazar Na Lage, Watch Viral Video)

दरअसल, रुबीना दिलैक इस समय अपने होमटाउन शिमला में हैं. कुछ समय पहले वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं और अपने होम टाउन में क्वारंटीन थीं. अब रुबीना बिल्कुल ठीक हो गई हैं और फिलहाल अपने होम टाउन शिमला में ही हैं.

Rubina Dilaik

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

Share this article