Close

करण मेहता की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता हुआ दिखाई दिया कपल (Rumoured Couple Ibrahim Ali Khan And Palak Tiwari Attend Karan Mehta’s Birthday Bash Twinning In Black)

सोशल मीडिया पर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के लिंक अप की खबरें काफी समय से उड़ रही हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं. पर हाल ही में पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान मुंबई में करण मेहता की बर्थडे पार्टी में एक साथ शामिल हुए. दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नज़र आए.

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली पलक तिवारी हाल ही में मुंबई में हुई एक बर्थडे पार्टी में स्पॉट हुई. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर की अफवाहों सोशल मीडिया पर वायरल ही रही थीं.

दरअसल एक्टर करण मेहता का कल बर्थडे था. एक्टर ने अपने करीबी दोस्तों के लिए बीती रात पार्टी रखी थी. इस बर्थडे पार्टी में पलक तिवारी, इब्राहिम अली खान, आलिया कश्यप और उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे और अलाया एफ ने शिरकत की. लेकिन चर्चा में आए पलक और इब्राहिम. और अब करण मेहता की बर्थडे पार्टी में पलक तिवारी इब्राहिम अली के साथ स्पॉट हुई.

सोशल मीडिया दोनों के एक साथ पार्टी में एंट्री करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बेशक पलक ने पहले ही इब्राहिम के साथ अपने अफेयर की खबरों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब दोनों को फिर से एकसाथ देखकर उनके रिश्ता एक बार से लाइमलाइट में आ गया है.

पार्टी के दौरान पलक ब्लैक ड्रेस में नज़र आई. पार्टी वेन्यू के अंदर जाने से दोनों एक्ट्रेस ने हाथ हिलाकर वेलकम किया। पार्टी में इब्राहिम ब्लैक शर्ट और ग्रे डेनिम में थे और पार्टी में प्रवेश करते समय इब्राहिम ने पैपराज़ी की ओर हाथ हिलाया और अंदर चले  गए. इब्राहिं और पलक के ये वीडियो पेपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किये गए हैं.

Share this article