करीना कपूर ने हाल ही में यह खुलासा किया कि सैफ अली खान तैमूर का नाम बदलकर फैज़ रखना चाहते थे, जबकि वो इसके पक्ष में नहीं थीं. करीना के बताया कि वो उसका नाम पाकिस्तानी कवि फैज़ मोहम्मद फैज़ के नाम पर फैज़ रखना चाहते थे.
जब उन्होंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था तब, तब देशभर से काफी लोगों ने इसका विरोध किया था. तब उस विरोध को देखते हुए सैफ तैमूर का नाम बदलकर फैज़ रखना चाहते थे, पर मैं पब्लिक प्रेशर का शिकार नहीं हुई. मैंने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था और मैं चाहती थी कि वह अपने नाम की ही तरह एक दिन आइरन मैन बने. आपको बता दें कि २०१७ में जब तैमूर का जन्म हुआ था और करीना ने बेटे के नाम का खुलासा किया था, तब इस नाम को लेकर काफी विरोध हुआ था.
यह भी पढ़ें: बेटियों के नाम फराह खान ने लिखा दिल को छू लेनेवाला खत, ज़िंदगी को लेकर दी ये सीख
Link Copied
