https://www.instagram.com/p/BbtcefNA-Db/?taken-by=beingsalmankhan
वैसे सलमान का यह कमेंट अप्रत्याशित नहीं है. इसके पहले एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरेट कोस्टार कौन है? तो इस सवाल के जवाब में सलमान दो मिनट तक लगातार कैटरीना कैफ के बारे में बात करते रहे. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी कोई फेवरेट कोस्टार नहीं है, लेकिन उन्हें टाइगर जिंदा है में कैटरीना के साथ काम करके अच्छा लगा.
सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ का यह पार्टी सॉन्ग ग्रीस में फिल्माया गया है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि सलमान और कैटरीना ने शूट ख़त्म होने के बाद क्रू मेंबर्स को शानदार पार्टी थी. सभी ने बहुत मज़ा किया था. देखिए इस गाने के दूसरे पिक्स....
ग़ौरतलब है कि फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः IFFI 2017 में छाया जाह्नवी कपूर का जादू, देखें Photos
[amazon_link asins='B0716PVVY3,B075ZY1QSZ,B07654FBFB,B074N2FXMW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='22900ceb-ce84-11e7-a5d1-61ba0990d479']
Link Copied
