जानिए कैटरीना के इस पिक पर सलमान ने क्या किया कमेंट ( Salman Khan Captions Katrina Kaif’s New Swag Se Swagat Pic)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान ख़ान (Salman Khan) का स्वैग (स्टाइल) सबसे ख़ास है. दोनों की आगामी फिल्म टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) के मेकर्स इस फिल्म का पहला गाना स्वैग (Swag) से स्वागत सोशल मीडिया पर कल रिलीज़ करने वाले हैं, लेकिन कैटरीना कैफ और सलमान ख़ान के इस गाने की एक से बढ़कर एक पिक्चर पोस्ट करके दर्शकों की बेसब्री को इंत्हान ले रहे हैं. कैटरीना ने इस गाने की बहुत-सी पिक्चर्स पोस्ट की हैं, वहीं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने सलमान और कैटरीना के पिक्चर्स पोस्ट किए हैं, लेकिन सलमान का लेटेस्ट पोस्ट इस रेस में काफ़ी आगे है. उन्होंने इस गाने की कैटरीना कैफ की नई पिक्चर पोस्ट की है और उसे कैप्शन दिया हैः उफ्फ....कैटरीना कैफ का स्वैग तो देखो.
https://www.instagram.com/p/BbtcefNA-Db/?taken-by=beingsalmankhan
वैसे सलमान का यह कमेंट अप्रत्याशित नहीं है. इसके पहले एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनकी फेवरेट कोस्टार कौन है? तो इस सवाल के जवाब में सलमान दो मिनट तक लगातार कैटरीना कैफ के बारे में बात करते रहे. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी कोई फेवरेट कोस्टार नहीं है, लेकिन उन्हें टाइगर जिंदा है में कैटरीना के साथ काम करके अच्छा लगा.
सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ का यह पार्टी सॉन्ग ग्रीस में फिल्माया गया है. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि सलमान और कैटरीना ने शूट ख़त्म होने के बाद क्रू मेंबर्स को शानदार पार्टी थी. सभी ने बहुत मज़ा किया था. देखिए इस गाने के दूसरे पिक्स....
ग़ौरतलब है कि फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है.
ये भी पढ़ेंः IFFI 2017 में छाया जाह्नवी कपूर का जादू, देखें Photos
[amazon_link asins='B0716PVVY3,B075ZY1QSZ,B07654FBFB,B074N2FXMW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='22900ceb-ce84-11e7-a5d1-61ba0990d479']