सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. परिवार और क़रीबी दोस्तों के साथ अपने पनवेल के फॉर्म हाउस पर जन्मदिन की पार्टी दी. कल रात से ही जश्न का दौर शुरू हो चुका है. मीडिया व फोटोग्राफर तमाम लोग उनकी एक झलक लेने के लिए बेक़रार रहे और उन्होंने लिया भी. सलमान ने किसी को निराश भी नहीं किया.
सभी लोगों ने उनके लिए बार-बार यह दिन आए, बार-बार दिल ये गाए… गाने के साथ में ख़ूब प्यार और जोश के साथ जन्मदिन की बधाई दी. इसमें फोटोग्राफर भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भाईजान की ख़ूब सारी फोटोग्राफ्स ली और उन्हें धन्यवाद भी कहा समय देने के लिए.
वैसे एक दिन पहले सलमान को सांप ने काट लिया था. यह ख़बर पूरी तरह से छाई रही और वायरल हो गई थी. सलमान ने इस घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रात को एक सांप घर में घुस आया था. बच्चे डर गए थे. तब उन्होंने सांप को हटाने के लिए एक लकड़ी मंगाई, पर लकड़ी बहुत छोटी दी गई थी. फिर उन्होंने उस लकड़ी से सांप को उठाया. सांप लकड़ी में लिपट गई. बाद में वे उससे बाहर छोड़ने के लिए जाने लगे, तब तक सांप उनके क़रीब आ गई और उनके हाथ पर एक बार नहीं कई बार बार काटा.
सलमान खान का पनवेल का फॉर्म हाउस जिस गांव में है वह जंगलों से घिरा है. वहां के जो स्थानीय लोग ने कहा कंगारी सांप है. सलमान ने अपने सांप काटने की घटना को बड़े ही दिलचस्प तरीक़े से मज़ेदार ढंग से शेयर की. देखें यह वीडियो.
सलमान के जन्मदिन पर उनके पिता सलीम खान, मां,बहन, भाई और साले आयुष शर्मा सब पूरा परिवार जुटा हुआ था. उन्होंने केक काटा और सभी को साथ गाने गाते मस्ती में झूमते हुए अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बीच सलमान ने कई बातें भी कहीं, जो उनके फैंस के लिए अनमोल तोहफ़ा है. उन्होंने एक मज़ेदार बात भी कही कि उन्होंने जन्मदिन पर बीइंग ह्यूमन के प्रोडक्ट्स पर ख़ास 50% डिस्काउंट दिया था. इस पर उन्हें एक तरह से काफ़ी घाटा भी हो गया है, पर यह उनका मज़ाकभरा पहलू था. सलमान खान के फैंस ने तस्वीरें और वीडियो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. देखें उसकी झलकियां भी.
मज़ेदार बात यह भी है कि भांजी अयात अपने मामा सलमान के साथ अपना जन्मदिन शेयर करती हैं.
गौर करनेवाली बात है कि आज ही के दिन उनकी बहन अर्पिता और आयुष शर्मा की बेटी आयत का भी जन्मदिन होता है, जो दो साल पहले आज ही के दिन पैदा हुई थीं.
सलमान खान ने बिग बॉस के सेट पर भी आलिया भट्ट और RRR फिल्म की टीम के साथ बर्थडे केक काटा था और सेलिब्रेट किया था.
आइए सलमान खान की जन्मदिन पर उनकी पनवेल फार्महाउस की धमाल पार्टी और सेलिब्रेशंस की तस्वीरें और वीडियोज़ देखते हैं…
Photo Courtesy: Instragram