Close

सलमान खान ने धूमधाम से सेलिब्रेट की गणेश चतुर्थी, पैरेंट्स सलमा खान और सलीम खान सहित परिवार के साथ उतारी बप्पा की आरती (Salman Khan performs aarti as he celebrates Ganesh Chaturthi with his parents Salma Khan and Salim Khan, siblings)

बाकी बॉलीवुड की तरह खान परिवार (Khan Family) में भी हर साल गणपति बप्पा का आगमन बड़ी धूमधाम से होता है. हर साल की तरह इस बार भी खान परिवार ने अपनी लाडली बहन अर्पिता खान (Loving Sister Arpita Khan) के घर पर बप्पा का वेलकम (Bappa welcome) किया. इस दौरान सलमान खान सहित उनका पूरा परिवार (Salmaan Khan With Family) बप्पा को भक्ति में लीन दिखाई दिया.

इंटरनेट पर सलमान खान और उनकी फैमिली का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो खान परिवार के गणपति उत्सव का है. हर साल की तरह इस वीडियो में भी खान फैमिली पूरी श्रद्धा के साथ गणपति की स्थापना और उनकी पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो क्लिप में बप्पा की भक्ति के साथ फैमिली बॉन्डिंग भी साफ झलक रही है.

इस वीडियो क्लिप की शुरुआत फूलों से सजाई हुई बाप्पा की मूर्ति से होती है. सबसे पहले सलमान खान की अम्मी सलमा खान बप्पा की आरती करती हैं, फिर उनके अब्बा और हिंदी फिल्मों के बेहतरीन लिरिसिस्ट रहे सलीम खान आरती करते हुए दिखाई देते हैं.

बैक राउंड में गणपति सॉन्ग चल रहा है. फिर सलमान खान आते हैं आरती करने के लिये. हमेशा की तरह ब्लैक शर्ट और बेज पेंट पहने हुए.

फिर एक एक करके सलमान खान के भाई बहन और घर के बाकी मेंबर्स पूजा के लिए आते हैं. अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, एलिजेह अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री, अर्पिता-आयुश शर्मा, अहिल शर्मा और आयत शर्मा सभी आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अर्पिता के घर पर रितेश देशमुख - जेनेलिया डिसूजा अपने दोनों बच्चों के साथ बप्पा के दर्शन और आरती करने के लिए पहुंचे थे. बप्पा की मूर्ति के छोटे से क्लोजर के साथ वीडियो को एंड किया है.


सलमान खान ने इस वीडियो को अपने इंस्टा ग्राम और एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया. शेयर करते हुए कोई कैप्शन नहीं लिखा है. एक्टर के इस वीडियो को 2 लाख से अधिक व्यू मिल चुके हैं. अनेक लोगों ने रेड हार्ट वाले इमोजी और हाथ जोड़ने वाले इमोजी सेंड किए हैं. बहुत सारे लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया लिखा कर कमेंट किया है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/