https://www.instagram.com/p/B0NphR1FQ-r/
इसके पहले सलमान ने एक फनी वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरी मामी अब पराई हो गई। आग वह कहते हैं जब से उनका नाम बदला है वह पराई हो गईं हैं. सलमान कहते हैं जब इसका नाम बदला उसका दिमाग खराब हो गया है और प्राइस भी बढ़ गई है. वीडियो के अंत में जब आपको सलमान अपनी 'मामी' से मिलवाएंगे और वह एक सब्जी है.
https://www.instagram.com/p/B0LY_S2F40T/
काम की बात करें तो सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इसका निर्देशन रेमो डीसूजा कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन का किरदार निभा रहे हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर झंडा लहराया है. फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ लीड रोल में थीं. वहीं तबू, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ को भी दर्शकों ने पसंद किया. सोशल मीडिया पर सलमान खान काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. ऐसे में सलमान खान ने फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘सस्ती कॉपी’ कहे जाने पर तापसी ने कंगना व रंगोली को दिया करारा जवाब (Taapsee Pannu Reacts On Sasti Copy Remark)
Link Copied
