Close

कभी घोड़े की घास खाकर, तो कभी घुड़सवारी कर समय काट रहे हैं सलमान ख़ान (Salman Khan Spending Time In Horse Riding And Speaking To Horse)

सलमान यानी दबंग ख़ान इन दिनों अपने पनवेल के फार्म हाउस पर हैं. वहाँ वो अपनी बहन, जीजा और भांजे के साथ गएथे पर अचानक लॉक डाउन से वो वहीं फँस गए. वक़्त बिताने के लिए वो काफ़ी दिलचस्प विडीयोज़ शेयर कर रहे हैं. 

एक रोज़ पहले ही सलमान ने अपने प्रिय घोड़े के साथ घास खाने वाला विडीओ पोस्ट किया था और कैप्शन दिया था- ब्रेकफ़ास्ट विद माई लव. साथ ही वो अपने घोड़े से बात भी कर रहे थे और कह रहे थे कि सब तुमसे जलते हैं और अबउन्होंने घुड़सवारी का विडीओ पोस्ट किया है जो काफ़ी वाइरल हो रहा है. काफ़ी सेलेब भी इन वीडेओज़ का मज़ा ले रहे हैं और कॉमेंट भी कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/B-yf_IjlvK6/?igshid=wrk6jxj7lyma
https://www.instagram.com/tv/B-zitGdFHPA/?igshid=fenc9o4jf6sb

Share this article