बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान बिग बॉस ओटीटी 2 को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ ही बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के प्रीमियर की डेट की घोषणा भी हो गई है. बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 का प्रीमियर 17 जून को होगा.
बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 जल्द ही शुरू हो रहा है. इसका दूसरा टीज़र आउट हो गया है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसी के साथ रियलिटी शो के प्रीमियर की डेट की अनाउंसमेंट हो गई है.
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन 17 जून से स्ट्रीमिंग के लिए रेडी है. कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो के मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का एक नया टीज़र ऑनलाइन शेयर किया है. इस वीडियो के शुरू में कैमरे की तरफ देखते हुए शो के होस्ट सलमान खान कहते हैं - "इस बार इतनी लगेगी की आपकी मदद लगेगी."
इस वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान को कुछ डांसर्स के साथ "बिग बॉस ओटीटी एंथम" पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान पूरे वाइट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. और डांसर्स ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.
जियो सिनेमा के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑफिसियल हैंडल पर टीजर को में कैप्शन लिखा- सभी के फेवरेट @beingsalmankhan भारत के बिगेस्ट शो बिग बॉस को ओटीटी पर वापस लाने के लिए तैयार है. और इस बार लगाएंगे भी आप, और बचाएंगे भी आप #BBOTT2 एंथम ड्रॉप के लिए बने रहें। #BBOTT2onJioCinema 17 जून से मुफ्त स्ट्रीमिंग. #बिगबॉसOTT2”