Close

सना खान अपने शौहर अनस मुफ्ती के साथ एन्जॉय कर रही हैं बीच वेकेशन, वीडियो और तस्वीरें हुईं वायरल (Sana Khan is Enjoying Beach Vacation With Her Husband Anas Mufti, Video and Pictures Goes Viral)

'बिग बॉस' फेम सना खान इन दिनों अपने शौहर अनस मुफ्ती के साथ बीच वेकेशन को एन्जॉय कर रही हैं और अपने वेकेशन से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. सना खान के बीच वेकेशन के वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पिछले साल यानी नवंबर 2020 में सना खान ने अनस मुफ्ती के साथ निकाह किया था और तब से वो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी का आनंद ले रही हैं. इससे पहले भी अपने पति के साथ वेकेशन का लुत्फ उठाते हुए सना ने अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और अब वो मालदीव वेकेशन पर हैं.

Sana Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sana Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मालदीव में बीच वेकेशन के दौरान अपने पति के साथ बिताए खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करने के बाद सना ने उसकी झलक फैन्स के साथ शेयर की है. कुछ ही घंटे पहले सना ने समुद्र तट पर लहरों का आनंद लेते हुए एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'सिर्फ अगर में शब्दों में बयां कर सकती कि यह द्वीप कितना जीवंत है.' यह भी पढ़ें: जेह नहीं जहांगीर है करीना कपूर-सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम… एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर लगेगा झटका! (Not Jeh, Kareena Kapoor-Saif Ali Khan’s Second Son’s Name Is Jehangir)

इस फोटो को शेयर करने से पहले सना ने खूबसूरत ज़िंदगी और जीवनसाथी देने के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हुए थैंक यू नोट के साथ एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- 'डियर अल्लाह, यह जीवन ऐसा नहीं होता अगर आपने मेरा मार्गदर्शन नहीं किया होता. आपने मुझे यह सुंदर जीवन दिया और मेरे आसपास ऐसे लोग दिए जो मुझे बहुत प्यार करते है, विशेष रूप से मेरे सोलमेट @ anas_saiyad20.'

इससे भी पहले सना ने उम्मीद और हकीकत को बयां करने वाला एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एक झूले पर बैठी नज़र आ रही हैं और उस झूले को उनके पति ज़ोर से धक्का दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- 'लव और जेंटलनेस की उम्मीद कर रही थी, लेकिन मुझे जो मिला वह पागलपन था. मेरे पेट और जबड़े में अभी भी दर्द हो रहा है.' यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT में हुई शमिता शेट्टी की एंट्री, बताया इतनी मुश्किल घड़ी में भी क्यों बनीं शो का हिस्सा (Shamita Shetty’s Entry In Bigg Boss OTT, Told Why She Became A Part Of The Show Even In Such A Difficult Time)

गौरतलब है कि सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी एक अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है. सना अपने चाहने वालों के साथ अक्सर अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सना सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अलावा कई रियलिटी शो और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि शादी से पहले ही उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. शादी के बाद वो पूरी तरह से अपने पति के रंग में रंग चुकी हैं और अपने पति के साथ अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

Share this article