रमजान(Ramzaan) का पाक महीना आज से शुरू हो रहा है. इस पाक मौके पर फिल्मों को अलविदा कह चुकी सना खान (Sana Khan) अपने चाहने वालों के लिए यूट्यूब चैनल पर एक नया शो रौनक-ए-रमजान (Raunak-E-Ramadan) लेकर आ रही हैं. आइए जानते हैं उनके इस शोक बारे में-

सना खान ने इस्लाम धर्म को अपनाकर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहकर सना खान अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की अपडेट्स देती रहती हैं.और अब सना खान यूट्यूब चैनल पर अपना शो रौनक-ए-रमजान लेकर आ रही हैं.

आज यानी 1 मार्च से मुसलमानों का पाक महीना रमजान शुरू हो रहा है. पाक महीने के इस खास अवसर पर सना खान एक खास शो लेकर आ रही हैं. सना ने खुद सोशल मीडिया पर अपने नए शो की अनाउंसमेंट की है.

सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने 'शो रौनक-ए-रमजान' के बारे में अनाउंसेंट की. और बताया कि उनके यूट्यूब चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. उनका यह शो रमजान के महीने पर फोकस करेगा. उन्होंने ये भी बताया है कि उनका बहुत पुराना सपना अब सच होने जा रहा है.

'रौनक-ए-रमजान' के अनाउंसमेंट वीडियो शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा- 'आज जो बात मैं आपके साथ शेयर करने जा रही हूं, वो सिर्फ एक अनाउंसमेंट नहीं है, बल्की हमारे दिल का एक बहुत पुराना सपना है जो अब पूरा हो रहा है.

हम लेकर आ रहे हैं इंडिया का पहला रमजान शो- रौनक-ए-रमजान. बचपन से लेकर आज तक, रमजान हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहा है.

सेहरी की वो खामोशी, इफ्तार की वो रोशनी, मस्जिद में गुजारे वो सुकून भरे पल ये सब हमेशा एक महसूस बनकर दिल में रहते हैं.

सना ने आगे लिखा है - हमेशा सोचते थे कि काश कोई ऐसा शो हो जो सिर्फ रमजान के बारे में ना हो, बल्कि रमजान को महसूस भी कराए. और आज वो दिन आ गया है. इस शो में हम दीन की गहरी बातें करेंगे, मेहमान आएंगे जो अपनी कहानियां शेयर करेंगे और मैं खुद इफ्तार के लिए एक खास डिश बनाऊंगी और बनवाउंगी, जो सिर्फ एक खाना नहीं, बल्कि एक दुआ होगी.

1 मार्च, 2025 से मेरे यूट्यूब चैनल पर हर रोज रात 8:30 बजे मिलते हैं. मुझे उम्मीद है कि ये सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक एहसास भी बनेगा जो हम सबको और करीब ले आएंगा. आप सबका प्यार और दुआ चाहिए.