- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
सना खान को शौहर अनस से मिला...
Home » सना खान को शौहर अनस से मिला...
सना खान को शौहर अनस से मिला रॉयल नाश्ते का सरप्राइज़, बुर्ज खलीफा के टॉप पर पी गोल्ड प्लेटेड कॉफी (Sana Khan’s Husband Anas Saiyad Surprises Her With Royal Breakfast & 24K Gold Plated Coffee Atop Burj Khalifa)

सना खान पिछले दिनों अचानक खबरों में तब आ गईं जब उन्होंने बॉलीवुड छोड़कर धर्म की राह पर आगे बढ़ने का फ़ैसला किया. उनके इस फ़ैसले से सभी हैरान थे. लेकिन सना ने लोगों को फिर से और भी बड़ा सरप्राइज़ दे दिया जब बॉलीवुड छोड़ने के कुछ ही समय बाद गुजरात के एक मौलाना मुफ़्ती अनस से अचानक निकाह कर लिया. इसके बाद सना ने लोगों को समझाया कि धर्म के मार्ग पर चलने का ये मतलब नहीं कि कोई संन्यासी हो जाए, बल्कि हमने तो धर्म के लिए ही निकाह किया है क्योंकि अल्लाह हमें साथ लाया है.
इसके बाद सना ने अपनी काफ़ी तस्वीरें शेयर कीं और वो कश्मीर भी गईं हनीमून के लिए. वहां से भी इंस्टाग्राम पर वो लगातार तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहीं और अब दूसरों को सरप्राइज़ करनेवाली सना को भी बेहतरीन सरप्राइज़ मिला है जो दिया है उनके पति ने.
सना ने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है जब आपके पति आपको बुर्ज ख़लीफ़ा के टॉप पर ब्रेकफ़ास्ट के साथ सरप्राइज़ करें ♥️ और वो गोल्ड प्लेटेड कॉफ़ी 🤩
जी हां सना को उनके पति से यही स्पेशल सरप्राइज़ मिला है. वो बुर्ज ख़लीफ़ा के टॉप पर 122वीं मंज़िल पर रॉयल नाश्ते का मज़ा ले रही हैं और साथ ही है 24k गोल्ड प्लेटेड कॉफ़ी भी.
सना के ब्रेकफ़ास्ट में तरह तरह की चीज़ें हैं, जिनमें केक, पेस्ट्री, आमलेट जिनका विडियो सना ने शेयर किया है और सबसे दिलचस्प है वो गोल्ड प्लेटेड कॉफ़ी, इसकी तस्वीर भी काफ़ी शानदार और रॉयल है!
अनस ने भी वीडीयो शेयर करते हुए लिखा है एक अनोखा अनुभव वो भी बेहद हसीन व्यू और मेरी प्यारी बेगम के साथ…
सना ने इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके दोस्तों उनके लिए नेकलेस ख़रीदकर गिफ़्ट करते नज़र आ रहे हैं. इस नेकलेस में दोनों का नाम और बीच में हार्ट बना है. ये डायमंड नेकलेस काफ़ी खूबसूरत नज़र आ रहा है
आप भी देखें ये तस्वीरें-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)