Close

सनाया ईरानी ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई, अपनी मां के कहने पर बनीं एक्ट्रेस (Sanaya Irani Left Her MBA Studies for Acting, Became an Actress on the Advice of Her Mother)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत करनी पड़ी तो वहीं कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए परिवार का पूरा सपोर्ट मिला. उन अभिनेत्रियों में शुमार सनाया ईरानी की किस्मत ने हर कदम पर उनका साथ दिया और वो ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सनाया ईरानी ग्लैमर इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन अपनी मां की ज़िद के चलते उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने की सोची और इसके लिए उन्होंने अपनी एमबीए की पढ़ाई बीच में छोड़ दी.

सनाया ईरानी की किस्मत ने उनका इस तरह से साथ दिया कि ग्लैमर इंडस्ट्री में आने के लिए उन्हें घरवालों के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा और न ही उन्हें किरदार हासिल करने के लिए ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा. 17 सितंबर 1983 को मुंबई के एक पारसी परिवार में जन्मीं सनाया ईरानी को अपनी पढ़ाई के लिए घर से दूर जाना पड़ा था. यह भी पढ़ें: पॉप्युलर टीवी कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल की रोमांटिक लव स्टोरी के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें (Love Story Of Popular TV Couple Sanaya Irani and Mohit Sehgal)

जी हां, सनाया ने ऊटी स्थित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की थी, जिसके चलते सनाया को अपनी फैमिली से सालों दूर रहना पड़ा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने सिडेनहैम कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया. बताया जाता है कि जब सनाया एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं, तब उनकी मां ने उन्हें एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने की सलाह दी.

हालांकि सनाया अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां ने एक न सुनी, लिहाजा उन्होंने मां की ज़िद के आगे अपने घुटने टेक दिए और ग्लैमर इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का फैसला किया. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सनाया ने अपनी एमबीए की पढ़ाई बीच में छोड़ दी, फिर उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा.

मॉडलिंग से ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सनाया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में आमिर खान की फिल्म से बड़े पर्दे पर की थी. बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के बाद उन्हें छोटे पर्दे के सीरियल 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' में देखा गया. हालांकि उन्हें 'इस प्यार को क्या नाम दूं' सीरियल से घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली.

सनाया ईरानी ने 'कसम से', 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'कहो न यार है', 'जरा नचके दिखा 2', 'मिले जब हम तुम', 'नचले वे विद सरोज खान', 'मीठी छुरी नंबर 1' जैसे कई सीरियल्स में अपनी अदायगी का जलवा बिखेरा. इसके अलावा उन्हें बड़े पर्दे पर 'पीहू', 'डम-डम डमरू', 'घोस्ट', 'वेद एंड आर्या' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर सुपर फ्लॉप रहा टीवी की इन एक्ट्रेसेस का करियर, दर्शकों का दिल जीतन में रहीं नाकाम (Career of These TV Actresses Was a Super Flop on Big Screen, Failed to Win Hearts of Audience)

गौरतलब है कि सनाया ईरानी और दिल्ली के एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले मोहित सहगल ने एक-दूसरे से लव मैरिज की है. दोनों की मुलाकात 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी, यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और शादी से पहले करीब सात साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. सनाया और मोहित ने 25 जनवरी 2017 को गोवा में बीच वेडिंग की थी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article