Close

स्टार्स से सजी संजू बाबा की दिवाली पार्टी, सलमान, आमिर सहित सहित कई सेलेब्स ने बिखेरी चमक ( Sanjay Dutt Diwali Party Bash: 2017)

पूरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों दिवाली सेलिब्रेशन के मूड में है. हर दिन कोई न कोई दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहा है, जिसमें पूरी इंडस्ट्री पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रही है. बुधवार को संजय दत्त में एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें इंडस्ट्री के सुपर स्टार्स शामिल हुए. बेशक पार्टी के मुख्य आकर्षण आमिर व सलमान ख़ान थे, लेकिन शाहरुख की कमी खली.सलमान खान इस पार्टी में जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आए. वहीं, आमिर खान को अकेले ही देखा गया. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन, जैकलिन फर्नाडिस, आर माधवन, संजय कपूर, करण जौहर सोनाली बेंद्रे सहित श्रृषि कपूर व अनिल कपूर जैसे सहाबहार सितारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. दत्त परिवार ने अच्छा मेज़बान की तरह सिर्फ अपने मेहमानों का ही नहीं, बल्कि बाहर खड़े पैपाराज़ी को भी दिवाली की शुभकामनाएं दीं.  बाएं से दाएंः सुजैन ख़ान के साथ संजय दत्त, पार्टी के मेजबान दत्त परिवार Sanjay Dutt Diwali Party 2017 आमिर ख़ान Sanjay Dutt Diwali Party 2017 विद्या बालन अपने पति के साथ Sanjay Dutt Diwali Party 2017 जैकलिन  फर्नाडिस Sanjay Dutt Diwali Party 2017 बहन और बहनोई के साथ सलमान खान Sanjay Dutt Diwali Party 2017 बाएं से दाएंः आर माधवन, संजय कपूर और करण जौहर Sanjay Dutt Diwali Party 2017 [amazon_link asins='B014T2QIKU,B01N7BMI54,B00MIL17UQ,B00X7QE2WQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b59e56ed-b4b6-11e7-9ba6-d369e3bfe896'] सोफी चौधरी, अनिल कपूर Sanjay Dutt Diwali Party 2017 राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी, रिषि कपूर-नीतू कपूर Sanjay Dutt Diwali Party 2017 मनीष मल्होत्रा और सोनाली बेंद्रे Sanjay Dutt Diwali Party 2017 ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यू: सीक्रेट सुपरस्टार है एक बेहतरीन फिल्म [amazon_link asins='B01BMDTSJ2,B00IHS3RGQ,B01K1GGZ1K,B017A0BEDY' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8719ec1d-b4b6-11e7-addf-d1aeaf5cacdf']  

Share this article