- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रिंकू की भावनाओं को सारा अली खान...
Home » रिंकू की भावनाओं को सारा अल...
रिंकू की भावनाओं को सारा अली खान ने कुछ इस तरह से बयां किया, देखें तस्वीरें.. (Sara Ali Khan Expressed Rinku’s Feelings In This Way, See Photos..)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ से जुड़े शूटिंग की कई ख़ूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में उन्होंने फिल्म के अपने क़िरदार रिंकू की भावनाओं को और उसके परिवार से जुड़े रिश्तों को भी दिखाने की कोशिश की है. एक तस्वीर में वह फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय के साथ भी ख़ास अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. कई तस्वीरों में उन्होंने रिंकू की भावनाओं व उसके दर्द को बयां की है.
एक तस्वीर में वे क्रिकेट खेलती भी नज़र आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में वह बैंडिट क्वीन फेम सीमा बिस्वास के साथ भी प्यार भरे अंदाज़ में दिख रही हैं, जो फिल्म में उनकी मां की भूमिका में है. तस्वीरों के साथ उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वे मेकअप करवाते हुए दिखाई दे रही हैं. दुल्हन के लिबास में उनका ब्राइडल मेकअप काफ़ी प्रभावशाली है. एक तस्वीर शादी की भी है, जिसमें मांग में सिंदूर भरे और बेहद अलग दिख रही हैं सारा.
जैसा कि सभी जानते कि सारा अली खान शेरो-शायरी करना काफ़ी पसंद करती हैं. अक्सर वे तुकबंदी करते हुए लाइने लिखती हैं. आज भी उन्होंने क़रीब आठ तस्वीरें शेयर करने के साथ अतरंगी रे में अपने क़िरदार रिंकू की भावनाओं को कुछ मज़ेदार अंदाज़ में व्यक्त किया-
रिंकू को है बेसब्री से इंतजार
क्योंकि चाहिए उसे आप सबका प्यार
तो हो जाओ तैयार मिलने इसे
सो शी इज़ नॉट बेक़रार…
अतरंगी रे में बिहार में प्रचलित पकड़वा विवाह से जुड़ी कहानी है. जहां तक फिल्म की झलकियां को देखकर लगता है. एक्टर धनुष की शादी ज़बरदस्ती सारा अली खान से कर दी जाती है, जबकि इस रिश्ते के लिए दोनों ही तैयार नहीं है. सारा के जीवन में अक्षय कुमार का काफ़ी दख़ल है. फिल्म में कई मोड़ आते हैं. दोनों एक-दूसरे को नापसंद करते हैं, पर कई ऐसी स्थिति बनती है कि सारा का झुकाव धनुष की तरफ़ हो जाता है. लेकिन इसके आगे क्या होता है, यह तो फिल्म देख कर ही पता चल पाएगा.
अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज़ होनेवाली है. फिल्म के गाने चकाचक… अभी से ही सुपर-डुपर हिट हो गया है. सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनाउंस किया है किकल लिटिल लिटिल… गाना रिलीज़ होगा. अब देखते हैं यह गाना कितना रंग जमा पाएगा, वह तो कल ही पता चल पाएगा. इसके अलावा कपिल शर्मा शो में भी सारा ने पूरी टीम को चकाचक गाने पर डांस करवाया. उनका यह मज़ेदार डांस बेहद पसंद किया जा रहा है. आइए देखते हैं सारा अली खान के रिंकू के किरदार के डिफरेंट शेड्स उनके अंदाज़ में…
Photo Courtesy: Instagram