सारा अली खान उन एक्ट्रेस में से हैं, जो अपनी हर बात को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में रखती हैं. आए दिन वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज़िंदगी से जुड़े बेफिक्र अंदाज़ में ज़िंदगी का एक अलग ही फ़लसफ़ा बयां करती रहती हैं. हाल ही में उनके ऐसे कई पोस्ट देखने को मिले, जिसमें उन्होंने दो लाइन में ही बहुत गहरी बातें कह दी थी. जो काफ़ी वायरल भी हुए थे. जैसे उन्होंने आज मालदीव के पाटिना में फ़ुर्सत के पल बिता रही हैं. वहीं पर उन्होंने वहां के बीच की ख़ूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक गहरी बात कह दी.
उनके अनुसार अगर दिल से हम चाहे तो आसमान को छू सकते हैं. वैसे भी सारा को सनसेट बहुत ही पसंद है. अक्सर सूर्यास्त की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब यहां पर उन्होंने कभी नारियल के पेड़ पर लेटे हुए, तो कभी सूर्यास्त में दिल का आकार में अपने हाथों से बनाकर अपने प्यार का इजहार करते, तो कहीं सूर्यास्त में योगासन करते हुए भी दिखाई दे रही हैं. यह तो लाजवाब है. सूरज को निहारते हुए वह योग कर रही हैं और सामने गहरे समंदर का किनारा. एक लाजवाब दृश्य,जो हर किसी को रोमांचित कर देगा. सारा अली खान को सूर्यास्त से कुछ ज़्यादा ही प्यार है, वे अक्सर सनराइज और सनसेट की प्यारी तस्वीरें यूं लगता है, जैसे किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने खिंची हो, ऐसी तस्वीरें खुद क्लिक करती रहती हैं और उन्होंने लिखा है कि उन्हें सुकून मिलता है योग करते हुए.
आज उन्होंने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ी मस्त खूबसूरत बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोग्राफ्स शेयर कीं. साथ ही बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में यह कहा- ओनली फ्रॉम द हार्ट कैन यू टेल द स्काई…
पहली तस्वीर में टू पीस बिकनी में जो ऑरेंज-पिंक कलर की है, ब्लैक सनग्लास लगाते हुए एक टोकरीनुमा झूले में बैठी हुई सन बाथ एंजॉय कर रही हैं. पीछे समंदर का किनारा काफ़ी आकर्षक और सुंदर लग रहा है.
वहीं दूसरी तस्वीर में तो वे बाकायदे एकदम नारियल के पेड़ की टहनियों पर लेटे धूप का आनंद ले रही हैं. तीसरी तस्वीर में उन्होंने सूर्यास्त में अपने दोनों हाथों से दिल का आकार बनाते हुए मानो अपने प्यार का इज़हार किया हो. उनका यह अंदाज़ उन्हें और भी ख़ूबसूरत और आकर्षक बना देता है.
चौथी तस्वीर तो माशाअल्लाह बेहद लाजवाब है, जिसमें वह डूबते सूरज के साथ ध्यान करते हुए दिखाई दे रही हैं. सनसेट का यह अद्भुत नज़ारा बरबस हर किसी को आकर्षित करता है और उस पर सुखासन में बैठे सारा अली डूबते सूरज को निहारती और समंदर को देखती हुई ध्यान कर रही हैं.
सारा उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्हें प्रकृति की बहुत गहराई से समझ है. वे अक्सर नेचर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.
ये सभी तस्वीरें उनके मालदीव ट्रिप की है. जहां वे ठहरी हुई थीं और वहां की फेरी आईलैंड का लुत्फ़ उठा रही थीं.
उन्होंने नारियल के पेड़ पर लेटे हुए अपने एक लाजवाब फोटो में फिलोसोफर रूमी की बात को उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में ख़ूबसूरत तस्वीर के साथ बयां किया है.
आइए देखते हैं सारा अली खान की उन तस्वीरों को जो ने उन्हें बोल्ड और ब्यूटीफुल भी बनाती है, बल्कि एक अद्भुत खूबसूरती से भी हमें रूबरू कराती है.
Photo Courtesy: Instagram