आप समझ ही गए होंगे कि यहां किसकी बात चल रही हैं... जी हां, हम पवित्रा पुनिया के सेक्सी लुक की ही चर्चा कर रहे हैं. पवित्रा बेहद सेक्सी तो हैं ही साथ ही वो काफ़ी बोल्ड भी हैं. उनके साड़ी पहनने के अंदाज़ के अलावा उनके बैकलेस ब्लाउज़ और ख़ास टैटू ने सबका ध्यान इनकी तरफ़ खींच रखा है. तो आप भी देखें इनका ये अवतार!
बात पवित्रा की करें तो उनका असली नाम है नेहा सिंह, लेकिन वो फेमस हुईं अपने स्क्रीन नेम से. वो कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं और स्प्लिट्स विला तीन का हिस्सा भी रह चुकी हैं.
नेहा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. वो 34 साल की हैं. 22 अगस्त 1986 उनकी जन्म तिथि है. उनकी पढ़ाई दिल्ली में हुई और वो आईपीएस बनना चाहती थीं और उन्होंने डेढ़ साल की कोचिंग भी ली थी. लेकिन उनका नसीब उन्हें इस लाइन में ले आया.
स्प्लिट्स विला से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा ने गीत हुई सबसे पराई और लव यू ज़िंदगी में भी काम किया है, लव यू ज़िंदगी में उनके अपोज़िट थे सिद्धार्थ शुक्ला, जो आजकल बिग बॉस में बतौर सीनीयर नज़र आ रहे हैं.
पवित्रा अपने साड़ी पहनने के अलग अंदाज़ और बैकलेस ब्लाउज़ के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं और उनका टैटू भी कम सेक्सी नहीं. शो में वो अच्छा कर रही हैं और लग रहा है कि वो काफ़ी आगे जायेंगी.
पवित्रा ने अपने हॉट अंदाज़ से ही नहीं बल्कि अपने आत्मविश्वास से भी यह दिखाया है कि वो लंबा जायेंगी और शो में बहुत कुछ कर दिखायेंगी.
पवित्रा ने डायन और नागिन जैसे शो भी किए हैं लेकिन उनकी रियल साइड तो अब ही देखने को मिलेगी.