Close

साड़ी पहनने का सेक्सी अंदाज़ कोई सीखे बिग बॉस 14 की इस कंटेस्टेंट से, इनके बैकलेस ब्लाउज़ बन चुके हैं इनकी पहचान! (Saree Seduction: Bigg Boss 14 Contestant’s Stunning Avatar)

आप समझ ही गए होंगे कि यहां किसकी बात चल रही हैं... जी हां, हम पवित्रा पुनिया के सेक्सी लुक की ही चर्चा कर रहे हैं. पवित्रा बेहद सेक्सी तो हैं ही साथ ही वो काफ़ी बोल्ड भी हैं. उनके साड़ी पहनने के अंदाज़ के अलावा उनके बैकलेस ब्लाउज़ और ख़ास टैटू ने सबका ध्यान इनकी तरफ़ खींच रखा है. तो आप भी देखें इनका ये अवतार!

Bigg Boss 14 Contestant’s Stunning Avatar
Bigg Boss 14 Contestant’s Stunning Avatar

बात पवित्रा की करें तो उनका असली नाम है नेहा सिंह, लेकिन वो फेमस हुईं अपने स्क्रीन नेम से. वो कई सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं और स्प्लिट्स विला तीन का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

Saree Seduction
Saree Seduction
Saree Seduction

नेहा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. वो 34 साल की हैं. 22 अगस्त 1986 उनकी जन्म तिथि है. उनकी पढ़ाई दिल्ली में हुई और वो आईपीएस बनना चाहती थीं और उन्होंने डेढ़ साल की कोचिंग भी ली थी. लेकिन उनका नसीब उन्हें इस लाइन में ले आया.

Bigg Boss 14 Contestant Saree Look
Bigg Boss 14 Contestant Saree Look
Bigg Boss 14 Contestant Saree Look

स्प्लिट्स विला से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा ने गीत हुई सबसे पराई और लव यू ज़िंदगी में भी काम किया है, लव यू ज़िंदगी में उनके अपोज़िट थे सिद्धार्थ शुक्ला, जो आजकल बिग बॉस में बतौर सीनीयर नज़र आ रहे हैं.

Bigg Boss 14 Contestant Saree Look
Bigg Boss 14 Contestant Saree Look
Pavitra Punia

पवित्रा अपने साड़ी पहनने के अलग अंदाज़ और बैकलेस ब्लाउज़ के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं और उनका टैटू भी कम सेक्सी नहीं. शो में वो अच्छा कर रही हैं और लग रहा है कि वो काफ़ी आगे जायेंगी.

Pavitra Punia

पवित्रा ने अपने हॉट अंदाज़ से ही नहीं बल्कि अपने आत्मविश्वास से भी यह दिखाया है कि वो लंबा जायेंगी और शो में बहुत कुछ कर दिखायेंगी.

Pavitra Punia
Pavitra Punia
Pavitra Punia
Pavitra Punia

पवित्रा ने डायन और नागिन जैसे शो भी किए हैं लेकिन उनकी रियल साइड तो अब ही देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने बेटी संग शेयर की बिकनी फोटोज, पूल में दोनों के हॉट अंदाज ने बनाया फैन्स को दीवाना (Shweta Tiwari Shares Hot Bikini Photos With Daughter, Raises The Temperature Of Fans)

Share this article