'ससुराल सिमर का 2' शो की अभिनेत्री तान्या शर्मा अपनी सुसाइड तस्वीरों के कारण बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. तान्या शर्मा की सुसाइड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर इतना बवाल मचा हुआ है कि फैन्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.
'ससुराल सिमर का 2' शो की अभिनेत्री तान्या शर्मा ने अपनी सुसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर क्या की , उसके बाद फैन्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. दरअसल, तान्या शर्मा आने वाले एपिसोड की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उनका किरदार सुसाइड करता है. इन तस्वीरों में तान्या शर्मा एक बाथटब में लेती हुई नज़र आ रही हैं और उन्होंने अपने हाथ की नस काटी हुई है. इन तस्वीरों को देखकर उनके फैन्स भड़क गए और उन्हें कमेंट करके खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि ऐसी तस्वीरें शेयर करके वो सुसाइड को बढ़ावा दे रही हैं.
हालांकि लोगों का गुस्सा देखकर तान्या शर्मा ने वो तस्वीरें डिलीट कर दी हैं और अपनी सफाई में उस एपिसोड का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर कर ये बताया है कि वो सुसाइड को बढ़ावा नहीं देतीं, बल्कि ये उन्हें शो के शूटिंग के दौरान की तस्वीरें हैं. तान्या शर्मा में सुसाइड सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप मेरे लिए चिंतित हैं… लेकिन दोस्तों ये मेरे शो के आने वाले एपिसोड की तस्वीर थी, जो जल्दी ही प्रसारित होगा. मैं बिल्कुल ठीक हूं और हेल्दी हूं. मैंने वो तस्वीरें सिर्फ इसलिए शेयर की थी, ताकि आपको पता चल सके कि हमने वो सीन कैसे शूट किया था. मैं पर्सनली आत्महत्या को बढ़ावा नहीं देती. वो तस्वीरें सिर्फ जागरूकता और टेलीविजन के उद्देश्य के लिए थीं.'
तान्या शर्मा का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.