रामायण में सीता का किरदार निभाकर रातोंरात स्टार बनने वाली सीता यानी दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं. दीपिका का न्यू लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दर्शक उनके नए शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आप भी देखिए दीपिका चिखलिया का नया अवतार.
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण सीरियल दिखाया गया, तो इसकी लोकप्रियता एक बार फिर से बढ़ गई और शो कलाकारों की भी इसका खूब फायदा हुआ. रामायण के कलाकारों के बारे में जानने के लिए दर्शक उत्सुक थे, जिसके चलते इन कलाकारों की हर तरफ चर्चा होने लगी.
रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के बारे में भी दर्शकों को बहुत जानने की उत्सुकता थी. साथ ही दर्शक दीपिका को एक बार फिर टीवी पर देखना चाहते थे.
अब दर्शकों की ये इच्छा पूरी होने जा रही है. ख़बरों के अनुसार, दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं और इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने सोशल मीडिया पर दी है.
बता दें कि दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स उनकी पोस्ट को काफी पसंद भी करते हैं. हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो किसी पौराणिक धारावाहिक के गेटअप में नज़र आ रही हैं.
फैन्स को दीपिका का ये अवतार देखकर रामायण की सीता की याद आ गई, जिसके कारण दीपिका रातोंरात स्टार बन गई थीं. फैन्स को दीपिका का ये लुक काफी पसंद आ रहा है और वो उन्हें टीवी पर देखने के लिए बेताब हैं.
बता दें कि दीपिका चिखलिया एक बार फिर सागर प्रॉडक्शन के नए शो में नज़र आने वाली हैं और यह एक पौराणिक शो है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किए हैं, दरअसल वो वीडियो वेब सीरीज़ जय मां वैष्णो देवी की शूटिंग के हैं. दीपिका इस लुक में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखिए दीपिका का ये नया अवतार.
क्या आप भी रामायण में सीता का किरदार निभानेवाली दीपिका चिखलिया को एक बार फिर से टीवी पर देखना चाहते हैं? आपको दीपिका का ये अवतार कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)