- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
सौम्या टंडन ने शेयर की अपने...
Home » सौम्या टंडन ने शेयर की अपने...
सौम्या टंडन ने शेयर की अपने बेटे की पिक और कहा बच्चा मेरी पहली प्राथमिकता है (Saumya Tandon Shares First Pic Of Her Son)

जैसा कि हमने आपको बताया था कि भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) कि गोरी मैम (Gori Mam) उर्फ सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने 14 जनवरी को बेटे (Son) को जन्म (Birth) दिया. एक मशहूर अखबार में बेटे के जन्म की पुष्टी करते हुए सौम्या ने कहा था कि मैं रेग्युलर चेकअप के लिए गई थी. लेकिन कुछ मेडिकल कारण से मुझे इसी दिन डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अब बेटे के जन्म के बाद वे अस्पताल से डिसचार्ज होकर घर आ गई हैं..
उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे की पहले पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ”आवर बंडल ऑफ जॉय. ”
उन्होंने ट्वीटर पर एक और पिक शेयर करते हुए लिखा,”हमारी दुनिया में प्रवेश करते हुए और वो सीधे मेरे दिल में उतर गया.”
मां बनने के बाद दिए इंटरव्यू में सौम्या ने कहा,”कि बेटे को गोंद लेते ही मेरे पति तो ख़ुशी के मारे चांद पर पहुंच गए. लेकिन मुझे इस एहसास को स्वीकार करने में 12 घंटे लगे, क्योंकि मैं दर्द में थी. मुझे उससे कनेक्ट होने में थो़ड़ा समय लगा. जहां मेरे पति उससे घंटों बात करते रहते हैं, यहां तक कि जब वो सोता भी रहता है, वहीं मेरा उसके साथ कनेक्शन धीरे-धीरे जुड़ रहा है. मेरे पति मुझसे ज़्यादा उत्साहित और ख़ुश हैं.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने बेटे को नाम सोचा है तो सौम्या ने कहा कि अभी तक कुछ फिक्स नहीं किया है. चूंकि मेरी डिलीवरी थोड़ी जल्दी हो गई इसलिए नाम तय करने का समय नहीं मिला. मेरे पति बहुत से नाम सुझा रहे हैं. दोस्त और रिश्तेदारों की तरफ़ से सुझाव आ रहे हैं. लेकिन अभी तक तय नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि सौम्या ने सोशल मीडिया पर फैन्स से भी नाम के सुझाव मांगें हैं.
काम पर लौटने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सौम्या ने कहा कि मैं पहले एक मां हूं और बच्चा मेरी पहली प्राथमिकता है, लेकिन मैं एक्टिंग को भी बैक सीट पर नहीं रखना चाहती, क्योंकि एक्टिंग मेरी पहचान है. शुरुआत के कुछ महीने बेबी के साथ बिताने के बाद मैं काम पर लौटने की कोशिश करूंगी, लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना पसंद करूंगी जहां थोड़ा कम समय देना पड़े और जहां मैं अपने बच्चे को लेकर जा सकूं.ताकि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना रहे.
प्रेग्नेंसी वेट से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए सौम्या ने कहा कि,”डिलीवरी के दिन तक मैं योग करती रही. यहां तक कि जिस दिन डिलीवरी हुआ, उस दिन भी मैंने 30 सूर्य नमस्कार और 60 स्कवाट्स किए गए. इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने सिर्फ़ 12 किलो पुटऑन किया और अब बच्चे के जन्म के बाद सिर्फ 5 किलो ज़्यादा है. जो आराम से कम हो जाएगा.”