क्वीन एक्टेस लीजा हेडन आज 17 जून को अपना 35वां जन्मदिन बहुत ही शानदार तरीके से मना रही हैं. इस खास दिन पर लीजा ने अपने बेबी शॉवर (गोद भराई) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
मॉडल और एक्ट्रेस लीजा हेडन और उनके बिजनेसमैन पति डिनो लालवानी अपने तीसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में लीजा के फ्रेंड्स ने उनके लिए बेबी शॉवर होस्ट किया. बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं. बेबी शॉवर की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही तीसरी बार मां भी बनने वाली हैं. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया. उनकी डिलीवरी डेट पास ही है.
बर्थडे गर्ल लीज़ा के बेबी शॉवर की तस्वीरें बेहद ही खूबसूरत हैं. बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में लीजा और उनके सभी फ्रेंड्स व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि पार्टी की थीम वाइट कलर पर बेस्ड है
जल्द ही मॉम बनने वाली लीजा ने बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘'सबसे स्पेशल दिनों में से एक... पांच फ्रेंड्स @nicspichi @jieunwrigley @kathykwei @jacintakuok @simmigm) ने मिलकर बेबी गर्ल का स्वागत करने के लिए बेबी शॉवर प्लान किया.'’
बेहद खुश मॉम लीजा ने एक अन्य एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, " बेबी शॉवर का ये डेकोरेशन सच्ची दोस्ती से ऊपर और सबसे परे हैं. जिसने बेबी शॉवर के सपने को सच कर दिया.''
लीजा ने बेबी शॉवर के डेकोरेशन, केक्स और फ्लॉवर की झलक भी शेयर की है.
पार्टी का मेन अट्रैक्शन था- लीजा का फेवरेट चॉकलेट केक. जिसकी तस्वीर भी लीजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अपने बेबी शावर में लीजा फ्रेंड्स के साथ काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. इसी साल के आरंभ में लीजा ने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस के साथ गुड न्यूज़ को शेयर किया था कि वे जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली हैं. बता दें कि 22 जून को लीजा बेटी को जन्म देने वाली हैं.
लीजा हेडन उन एक्ट्रेस में से जो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि लीजा हेडन ने 2010 में फिल्म आयशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. क्वीन, हाउसउफुल 3, रासक्लस, द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल में लीजा हेडन नज़र आई थी. अक्टूबर 2016 में ब्रिटिश बिज़ेनसमैन डीनो ललवानी से थाईलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.शादी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे.