Close

#HBD Lisa Haydon: 35वें जन्मदिन पर देखें लीजा हेडन के बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें! (See Lisa Haydon’s Baby Shower Photos On 35th Birthday)

क्वीन एक्टेस लीजा हेडन आज 17 जून को अपना 35वां जन्मदिन बहुत ही शानदार तरीके से मना रही हैं. इस खास दिन पर लीजा ने अपने बेबी शॉवर (गोद भराई) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

मॉडल और एक्ट्रेस लीजा हेडन और उनके बिजनेसमैन पति डिनो लालवानी अपने तीसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में लीजा के फ्रेंड्स ने उनके लिए बेबी शॉवर होस्ट किया. बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं. बेबी शॉवर की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Lisa Haydon

एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द ही तीसरी बार मां भी बनने वाली हैं. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया. उनकी डिलीवरी डेट पास ही है.

Lisa Haydon

बर्थडे गर्ल लीज़ा के बेबी शॉवर की तस्वीरें बेहद ही खूबसूरत हैं. बेबी शॉवर की इन तस्वीरों में लीजा और उनके सभी फ्रेंड्स व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि पार्टी की थीम वाइट कलर पर बेस्ड है 

Lisa Haydon

जल्द ही मॉम बनने वाली लीजा ने बेबी शॉवर की खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘'सबसे स्पेशल दिनों में से एक... पांच फ्रेंड्स @nicspichi @jieunwrigley @kathykwei @jacintakuok @simmigm) ने मिलकर बेबी गर्ल का स्वागत करने के लिए बेबी शॉवर प्लान किया.'’

Lisa Haydon

बेहद खुश मॉम लीजा ने एक अन्य एक तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, " बेबी शॉवर का ये डेकोरेशन सच्ची दोस्ती से ऊपर और सबसे परे हैं. जिसने बेबी शॉवर के सपने को सच कर दिया.'' 

Lisa Haydon

लीजा ने बेबी शॉवर के डेकोरेशन, केक्स और फ्लॉवर की झलक भी शेयर की है.

Lisa Haydon

पार्टी का मेन अट्रैक्शन था- लीजा का फेवरेट चॉकलेट केक. जिसकी तस्वीर भी लीजा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.  अपने बेबी शावर में लीजा फ्रेंड्स के साथ काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रही हैं.

Lisa Haydon

इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है. इसी साल के आरंभ में लीजा ने सोशल मीडिया के ज़रिये फैंस के साथ गुड न्यूज़ को शेयर किया था कि वे जल्द ही तीसरी बार मां बनने वाली हैं. बता दें कि 22 जून को लीजा बेटी को जन्म देने वाली हैं.

Lisa Haydon

लीजा हेडन उन एक्ट्रेस में से जो सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर करती रहती हैं.

Lisa Haydon

बता दें कि लीजा हेडन ने 2010 में फिल्म आयशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. क्वीन, हाउसउफुल 3, रासक्लस, द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल में लीजा हेडन नज़र आई थी. अक्टूबर 2016 में ब्रिटिश बिज़ेनसमैन डीनो ललवानी से थाईलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.शादी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे.

और भी पढ़ें: फैट टू फिट हुईं स्मृति ईरानी, लेटेस्ट फोटोज़ में स्मृति का ज़बरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हुए हैरान (Fit To Fat: See Smriti Irani’s Tremendous Body Transformation In Her Latest Photos)

Share this article