Close

सेक्स प्रॉब्लम्स- क्या मुझे आत्मसंतुष्टि के लिए मास्टरबेशन करना चाहिए? (Sex Problems-Should I Masturbate To Satisfy Myself?)

Sex Problems मैं 28 साल की हूं. मेरे पति सेल्स के जॉब में हैं, तो अक्सर आउट ऑफ सिटी व टूर पर ही रहते हैं. मुझे अक्सर महीने के कुछ दिन सेक्स (Sex) की तीव्र इच्छा होती है, ऐसे में क्या मुझे आत्मसंतुष्टि के लिए मास्टरबेशन (Masturbation) करना चाहिए या कोई मेल पार्टनर ढूंढ़ना बेहतर विकल्प होगा?

- निशा कुरुप, केरल.

आपकी सेक्सुअल इच्छा किसी भी तरह से ग़लत नहीं है. अक्सर महीने में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब महिलाओं को अधिक सेक्स की इच्छा होती है, यह हार्मोनल बदलाव के चलते होता है. आपको इसको किस तरह हैंडल करना है, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है. हर चीज़ के दो पहलू होते हैं. आपने अपने प्रश्‍न का उत्तर भी ख़ुद दे दिया है. बेहतर होगा आप अपने पति से इस विषय पर बात करें और सही निर्णय लें. यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- कहीं ऐसा न हो कि मैं पति को संतुष्ट ही न कर पाऊं? (Sex Problems- Will I Be Able To Satisfy My Husband?) यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- मेरे पति चाहते हैं कि मैं उनके दोस्त के साथ सेक्स करूं… (Sex Problems- My Husband Wants Me To Have Sex With His Friend…) शादी से पहले मैंने 8-10 बार सेक्स का अनुभव किया था. मेरे पति दिल के बहुत अच्छे हैं, लेकिन उनके साथ मैं न तो उत्तेजना महसूस करती हूं, न सेक्स एंजॉय पर पाती हूं. वो बेहद सिंपल और स्लो हैं, जबकि मेरे बॉयफ्रेंड्स काफ़ी एक्सप्रेसिव थे. अक्सर मैं अपने एक एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में फैंटसाइज़ करती हूं, पर मुझे अपराधबोध भी होता है.

- निकिता सेठ, गुजरात.

पहले-पहले सेक्स की यादें अक्सर लड़कियां नहीं भूल पातीं, क्योंकि उसमें अलग ही एक्साइटमेंट, थ्रिल और जिज्ञासा होती है, पर आपके पति अच्छे इंसान हैं, तो बेहतर होगा आप अपनी सेक्सुअल ज़रूरतों के बारे में उनसे बात करें और सेक्स के दौरान भी आप उनकी मदद कर सकती हैं, ताकि वो बेहतर परफॉर्म करें. dr. rajiv anand डॉ. राजीव आनंद सेक्सोलॉजिस्ट ([email protected])

सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Sex Problems Q&A

Share this article