Close

जानें अबराम को क्या बनाना चाहते हैं शाहरुख? (Shah Rukh Khan Career Plan For Abram)

शाहरुख ख़ान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ज़ीरो (Zero) भले ही रिलीज़ हो गई हो और उसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स न मिला हो लेकिन वे अभी भी फिल्म के प्रोमोशन का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे ही प्रमोशन के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शाहरुख ख़ान ने बताया कि उनकी बेटी सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, जबकि बड़े बेटे आर्यन डायरेक्शन में हाथ अज़माना चाहते हैं,लेकिन छोटे बेटे अबराम के बारे में उनके अलग प्लान्स हैं. जी हां, शाहरुख ख़ान चाहते हैं कि अबराम बड़े होकर टेनिस प्लेयर बनें. Shah Rukh Khan With Son Abram अबराम के करियर को लेकर शाहरुख कहते हैं, 'मुझे लगता है अबराम का टैलेंट थोड़ा अलग किस्म का है. वह बहुत मासूम है, मासूम इसलिए नहीं कि वह सबसे छोटे हैं, बल्कि शायद इसलिए भी क्योंकि अबराम हमको देर उम्र में हुए हैं. मेरा और गौरी का प्रेम अबराम के प्रति ज्यादा गहरा है, अब ऐसा नहीं है कि सुहाना और आर्यन हमारे करीब नहीं है. अबराम ज़्यादा जेंटल और सेंसटिव हैं, मेरी उम्मीद रहेगी कि वह अपनी सेंसिविटी द्वारा कुछ अच्छा काम करें और रही बात लुक की तो मेरे हिसाब से वह टेनिस प्लेयर बनेंगे तो ज़्यादा कूल लगेंगे. उनके बाल जब उड़ते हैं और फेस को देखकर टेनिस प्लेयर होने की फीलिंग अच्छी लगती है.' Shah Rukh Khan Family Photo शाहरुख हंसते हुए आगे कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मेरे घर में अबराम को ब्रेक सबसे पहले मिलेगा, हमारे यहां जिसकी उम्र सबसे कम होती है, उसे सबसे जल्दी ब्रेक मिलता है. मेरा मानना है सभी में एक टैलेंट होता है, एक छह होती है, जो गाना गाने वाला होता है, वह कैसे भी करके गाना गाने ही लगता है. मेरा मानना है कि आपके अंदर जो कला है उसे ऑर्गनाइज करना बहुत ज़रूरी है, पढ़ना बहुत ज़रूरी है. मेरे घर में यह तय है कि कम से कम सभी का ग्रेजुएट होना ज़रूरी है, मेरी बेटी अभी 4 साल और पढेंगी, उनको ऐक्टिंग का शौक है, लेकिन वह मेरी छत्रछाया और बॉलीवुड से दूर सीखें और फेल हों, पास हों. थिएटर करें, हिंदी फिल्मों में काम करना कला है, लेकिन कला को सीखा तो कहीं भी जा सकता है. मैं चाहता हूं कि सुहाना मेरी तरह थिएटर करें और बेटा आर्यन फिल्में लिखना और बनाना चाहता है.' ये भी पढ़ेंः केप टाउन में इस अंदाज़ में तैमूर ने मनाया अपना बर्थडे (Taimur Ali Khan’s Birthday Celebration In Cape Town)

Share this article