Close

ट्रोल ने शाहरुख की जवान, पठान को बताया टट्टी फिल्म, तो SRK ने लगाई ट्रोल की क्लास, लिखा- आपको कब्ज का इलाज कराने की जरूरत है (Shah Rukh Khan gives befitting reply to troll calling ‘Pathaan’, ‘Jawan’ as ‘sh*t, Writes: ‘You need to be treated for constipation’)

बुधवार को किंग खान (King Khan) ने एक्स हैंडल पर #AskSRK सेशन रखा. ये सेशन उन्होंने डंकी (Dunki) के ट्रेलर रिलीज और अपनी लाडली सुहाना खान की डेब्यू फिल्म द आर्चीज (The Archies) की रिलीज की खुशी में रखा था. किंग खान ने एक्स पर लिखा, "क्योंकि डंकी का ट्रेलर आया है... द आर्चीज भी रिलीज हो रही है तो मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं. तो क्यों न कुछ पल आप सबके बिताया जाए, फन और फनी बातें की जाएं. AskSRK किया जाए."

AskSRK शुरू हुआ तो किंग खान से फैंस ने कई सवाल पूछे और हमेशा की तरह किंग खान ने अपने हाजिरजवाबी और फनी जवाब से नेटिजंस की बोलती बंद कर दी. इस सेशन के दौरान शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने कुछ नेगेटिव कॉमेंट करनेवाले ट्रोल पर भी रिएक्ट किया, जिसमें से एक ट्रोल की नेगेटिवेटी को SRK ने इतनी खूबसूरती से हैंडल किया जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 

दरअसल AskSRK सेशन के दौरान एक यूजर ने पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) की सक्सेस पर सवाल उठाए. उसने इन दोनो फिल्मों को टट्टी फिल्म बताते हुए SRK से पूछा, “आपकी बहुत ज्यादा इफेक्टिव और एफिशिएंट पीआर टीम की वजह से आपकी पिछली दो टट्टी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो गईं... क्या आपको अब भी अपनी पीआर और मार्केटिंग टीम पर यकीन है कि वह डंकी को भी हिट करवा देंगे और इसे भी गोल्डन टट्टी फिल्म बना देंगे?" 

आमतौर पर शाहरुख ऐसे ट्वीट्स पर रिएक्ट नहीं करते, लेकिन इस बार वो चुप नहीं बैठे. उन्होंने उस यूजर का बड़ी सफाई से जवाब देकर बोलती बंद करा दी. शाहरुख खान ने ट्रोल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "आमतौर पर मैं आप जैसे इंटेलिजेंट लोगों के ट्वीट का जवाब नहीं देता हूं. लेकिन, आपके मामले में मैं ऐसा कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आपको कब्ज का इलाज कराने की जरूरत है. मैं अपनी पीआर टीम से कहूंगा कि वह आपके पास दवाइयां भिजवा दें... उम्मीद है कि आप जल्द ही रिकवर हो जाएंगे.'' किंग खान के इस रिप्लाई ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. लोग उनके हाजिरजवाबी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनका ये रिप्लाई वायरल हो रहा है. 

इसके अलावा एक यूजर ने उनसे पूछा, 'शाहरुख सर डंकी में सेक्स-सुक्स तो नहीं है? पापा के साथ देख सकते हैं?' इस पर किंग खान ने लिखा- 'सैक्स सुक्स तो समझा नहीं, टिकटस पे टैक्स टुक्स जरूर होगा. डैडी से ले लेना.' किंग खान के इस रिप्लाई पर भी लोग दिल लुटा रहे हैं.

बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विकी कौशल और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. दो दिन पहले मंगलवार को ही फिल्म का ट्रेलर आया है, जिसने यूट्यूब पर 24 घंटों में सबसे अधिक देखी जाने वाली हिंदी फिल्म के ट्रेलर का रिकॉर्ड बना लिया है.

Share this article