Close

शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा को जन्मदिन की बधाई कुछ इस प्यारे अंदाज़ में दी.. (Shahid Kapoor- Not just for everyday we smile in each others arms but on the days we cry in each other’s arms…)

Shahid Kapoor and Mira Kapoor

शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा को बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने अपने दिल की बात भी खास अंदाज़ में कहीं. इसमें कोई दो राय नहीं कि शाहिद और मीरा एक आइडियल कपल हैं. लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं. यह पावर कपल जहां भी जाता है, अपनी छाप छोड़ जाता है. और जिस अंदाज में शाहिद अपनी पत्नी को प्यार करते हैं और खास मौके इजहार करते रहते हैं, इससे यह पता चलता है कि वह अपनी पत्नी मीरा से कितना प्यार करते हैं.

https://www.instagram.com/p/CThUtxeBzt1/?utm_medium=copy_link

शाहिद ने आज अपनी पत्नी मीरा को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए बहुत ही प्यारी बातें कहीं. न केवल मुस्कुराहट में हम दोनों एक दूसरे के साथ रहे, बल्कि हमारे आंसुओं में भी हमने एक-दूसरे की बांहों का साथ रहा. उन्होंने कहा कि हम खुशियों में ही नहीं साथ है,बल्कि दुख में भी हम एक-दूसरे के साथ हैं. तुम मेरी दुनिया हो, मेरी जिंदगी हो.. तुम्हारे बगैर मैं कुछ भी नहीं… शाहिद ने पत्नी से जुड़े अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरो के प्रस्तुत किया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर. उन्होंने दो प्यारी सी तस्वीर भी मीरा के साथ शेयर की. एक में मीरा को शाहिद कसकर बांहों में भरे हुए हैं और मीरा थोड़ी सी शरमा भी रही हैं और दूसरे फोटो में दोनों ही बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में खड़े हैं.

Shahid Kapoor and Mira Kapoor

इशान खट्टर ने भी अपनी भाभी को बड़े ही मजेदार अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी. वही मीरा ने भी हस्बैंड ऑफ ड्रीम्स आई लव यू… कहकर अपने प्यार का इज़हार किया.
शाहिद कपूर चाहे तीज-त्योहारों हो, कोई खास मौका हो या फिर फैमिली गेट-टुगेदर हो, मीरा के साथ हमेशा खूबसूरत अंदाज में और स्टाइल में दिखाई देते है.

Shahid Kapoor and Mira Kapoor


यह भी पढ़ें: 'मैं उसे रोककर तकलीफ नहीं दूंगी.. वो जहां जाएगा खुश रहेगा' इकलौते बेटे को खोने के बाद सिद्धार्थ की माँ ने कही थी ये बात (I Will Not Cry, I Will Pray For Him, He Should Stay…' These Were The Words Of Siddharth's Mother After Son's Death)

दोनों ही पति-पत्नी शाहिद और मीरा अपने जबर्दस्त फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. मीरा तो अक्सर ही अपने योगा और एक्सरसाइज़ की वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं. शाहिद और मीरा जब एक-दूसरे से दूर रहते हैं, तब अपने प्यार का इजहार भी खूब करते हैं. जब कभी शाहिद फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर रहते हैं, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिस करते हुए तस्वीर डालते हैं और उनका अंदाज भी निराला रहता है. कह सकते हैं कि दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा चाहते हैं. जब पास रहते हैं, तो उनका प्यार देखने काबिल रहता है. जब दूर रहते, तब भी उनका मिस यू का अंदाज़ भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रहता.

Shahid Kapoor and Mira Kapoor
https://www.instagram.com/p/CNAENNCFpg6/?utm_medium=copy_link

आज मीरा के जन्मदिन पर शाहिद कपूर और मीरा की प्यारी तस्वीरें गजब ढा रही हैं. जहां पर प्यार भी है, थोड़ा शरारत है, तो थोड़ा अंदाज भी निराला है दोनों का. आइए मीरा राजपूत के जन्मदिन पर शाहिद कपूर और मीरा की प्यार भरी तस्वीरें देखते हैं, जहां पर इस पावर कपल का दिलकश अंदाज भी नजर आता है.

Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
https://www.instagram.com/p/CE14gvYnLVq/?utm_medium=copy_link
Shahid Kapoor and Mira Kapoor
https://www.instagram.com/p/Bznmg0EHQcn/?utm_medium=copy_link
Shahid Kapoor and Mira Kapoor

यह भी पढ़ें: एलिमिनेट होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा- प्री-प्लान्ड है बिग बॉस ओटीटी, करण जौहर पर लगाया पक्षपात का आरोप (After Being Eliminated Bhojpuri Actress Akshara Singh Said- Bigg Boss OTT is Pre-Planned, Karan Johar is Biased)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article