अगर आप विवियन डीसेना के फैन हैं और आपको उनका लोकप्रिय सीरियल शक्ति-अस्तित्व एक एहसास की, पसंद है तो आपके लिए यह खबर अच्छी नहीं है. सुनने में आ रहा है कि विवियन जल्द ही इस शो को छोड़नेवाले हैं. असल में इस शो में टाइम लीप होनेवाला है और ऐसे में विवियन अपनी उम्र से बड़े व्यक्ति का किरदार नहीं निभाना चाहते इसलिए उन्होंने यह शो छोड़ने का फैसला किया है.
सूत्रों के अनुसार, अगले हफ्ते विवियन इस शो में अपना अंतिम शूट करेंगे और टाइम लीप के बाद उनके किरदार हरमन को मरा हुआ दिखाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ सौम्या उर्फ रुबीना दिलैक शो में बनी रहेंगी. वे मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. यह तो तय है कि विवियन का शो छोड़ना उनके फैंस के लिए शॉक की तरह होगा. आपको बता दें कि विवियन 2016 से इस शो का हिस्सा हैं और उनका किरदार हरमन को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. सूत्रों के अनुसार, विवियन और शो के मेकर्स ने आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया है. विवियन करियर के इस स्टेज पर पिता का रोल नहीं करना चाहते इसलिए उनके किरदार के रिप्लेस करने की बजाय मारने का निर्णय लिया गया.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि विवियन ने इस तरह टाइम लीप के कारण शो छोड़ने का फैसला लिया है. इसके पहले मधुबाला-एक एहसास एक जुनून ने जब टाइम लीप के बाद उन्हें 25 साल की लड़की के पिता का रोल निभाने के लिए कहा गया तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मेरे फैंस मुझ पिता के रोल में नहीं स्वीकारेंगे.
I
Link Copied