शज़ा मोरानी ने प्रियांक शर्मा, जो पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे हैं के साथ मालदीव में हुई शादी की ज़बर्दस्त हंगामे और बीच पार्टी की तस्वीरें शेयर की. जहां पर दूल्हा-दुल्हन दोनों ही परिवार के लोग, दोस्त, ख़ास मेहमान इकट्ठा हुए थे. अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ भी शामिल हुए थे. शज़ा-प्रियांक तो पूरी तरह प्यार और मस्ती के रंग में रंगे ही थे, लेकिन श्रद्धा भी मौसेरे भाई की ख़ुशी में जमकर नाच-गा रही थीं. श्रद्धा कपूर के ट्रेडिशनल आउटफिट, पगड़ी में, बीच पर हॉट ड्रेस के पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. उस पर शज़ा ने भी मालदीव के पतिदेव, बाराती, साथी, परिवार की एक से एक ख़ूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. साथ ही प्यार से यह भी कहा- माय मैजिकल फैमिली… सच ही तो है, वहां पर शादी की सभी रस्में, हल्दी, संगीत, गाना-बजाना, डांस सब कुछ बहुत ही ख़ूबसूरत और एक सपने जैसा था. शादी के बाद की जो बीच की पार्टी, पानी में सभी की मस्ती, परिवार का एक-दूसरे से छेड़खानी, सब कुछ और फोटोज़ इतने लाजवाब रहे थे कि ऐसा लग रहा था कि सच में मैजिक हो रहा है. वैसे प्रियांक-शजा ने चार फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी और उसी दिन करीम मोरानी के जुहू के घर पर पार्टी भी हुई थी. मालदीव में प्री वेडिंग फंक्शन और सेलिब्रेशन वाक़ई में यादगार रहा.
श्रद्धा कपूर ने रस्मो-रिवाज, मस्ती, पार्टी सभी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही मालदीव में पूरे धूम-धड़ाके के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया. शज़ा मोरानी ने अपने परिवार, ससुराल, श्रद्धा कपूर के साथ की बेहतरीन प्यारी तस्वीरों को शेयर किया. आइए, शज़ा-प्रियांक की वेडिंग की धूम मचाती पार्टी और पानी में खेले गए दुनियाभर के हंगामे की ख़ूबसूरत तस्वीरों के देखते हैं…
Photo Courtesy: Instagram, Sam & Ekta